Love is the most beautiful relation in this world because it is a relation of heart not of blood, if you also have a relation of heart with anyone, then in today’s post we have brought 2 line Hindi Shayari On Love which you upload on your social media. By doing this you can share the feeling of your day with others.
2 Line Shayari In Hindi On Love
Real Also – Gulzar Shayari On Love
Read Also – Feeling Love Shayari
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत
तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती।
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।

हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !
तलब ये के तुम मिल जाओ….
हसरत ये के उम्र भर के लिए!!

नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते।
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है
वो मर क्यों नहीं जाते
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं।

ऐसे व्यक्ति से प्यार करो जो आपको तब भी हँसाए
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी। Hindi Love Shayari 2 liner
मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !
चलो मर जाते है तुम पर,
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै
कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है।
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए – 2 line Love Shayari

यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
मत देखो हमें… तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
Pingback: Mohabbat Shayari In Hindi 2023 - इश्क़-मोहब्बत शायरी।
Pingback: Best Dosti Shayari In Hindi ! दोस्ती शायरी हिंदी मे 2023