Someone has said the right thing, Attitude Is Everything, because a person’s attitude is his everything. Because a person with a negative attitude can see the thing as a problem, a person with a positive attitude can see an opportunity in the same thing. So today we have brought for you 2 line Shayari on attitude in Hindi which you will surely like.
2 Line Attitude Shayari
Read Also –Attitude Dialogue In Hindi
Read Also – Dard Shayari

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..!!
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।
तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते..!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गों के सर पे भी ताज होता है।
इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं,
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते है।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो…।
बहुत शरीफ हूँ मै….
जब तक कोई ऊँगली ना करे..।
धूप तो यु ही बदनाम है,
ग़ालिब जलते तो लोग एक दूसरे से हैं।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
वो पसंद ही क्या जिसको पसंद आने के लिए
खुद को बदलना पडे।
हम तो तुम्हारी शक्ल देख कर
तुम्हारी औकात बता सकते हैं। Best 2 line attitude shayari 2023
मेरी कोई बुरी आदत नहीं,
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता।
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..?
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
बदनामी से डरते हैं साहब,
बदमाशी से नही।
तुम जीत की ख़ुशी मनाओ,
हमें नाज है हमारी हार पर।
So this was the Two liner Shayari on attitude written by us which you can share on your social media and you can follow our Instagram page to get such poetry and status daily.