अकेलापन (Loneliness) कहने को तो एक छोटी सी बात है लेकिन इसको वही इंसान महसुस (Feeling) कर सकता है जो कभी अकेला (Alone) हुआ हो, यहा अलोन का मतलब लोगो से नही है कि आपके पास या साथ कोई नही है, हम बात कर रहे है अन्दर से lonely होने कि। इंसान के Life मे कई बार एसा समय आता है जब वो अकेला हो जाता है अब अगर आप भी इन्टरनेट पर Alone Shayari In Hindi खोजते यहा आये हो तो इसका मतलब आपके साथ भी ऐसा कुछ जरुर हुआ है।
दोस्तो ज़िंदगी मै इंसान कई वजह से अंदर ही अंदर अलेन हो जाता है जैसे कोई व्यक्ति अगर बहुत समय से Relation मे हो और अचानक से उसका Breakup हो जाये तो वह एकदम से अकेला हो जाता है फिर उसकी Feeling को समझने वाला और बात करने वाल कोई नही होता तो अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है ओर Feeling Alone Shayari ढुंढ रहे है तो आप सही जगह है हम आपके लिये आज लेकर आये है Best 2 Lines Shayari On Loneliness जिसे आप बडी आसानी से Copy Paste करके या Alone Shayari Images Download करके अपने WhatsApp, Instagram या Facebook आदी पर सांझा कर सकते है।
Alone Shayari In Hindi
Read Also – Dard Bhari Shayari
Read Also – Sad Status
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ,
काँटों की तरह चुभती है बारिश की बूँदें..!!
अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो।
इससे पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,
कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।
इस टूटे दिल को
समझाना कितना मुश्किल है,
तेरे जाने के बाद
जिंदगी जीना मुश्किल है..!
इस तन्हाई में भी न जाने क्यों तेरी याद आती है,
जिसे भी देखो सिर्फ तू ही तू नजर आती है..!
ज़माने की भीड़ उसे रास नहीं आती,
जिसे तन्हाई से बेइंतेहा प्यार होता है।

उसके दिल में थोड़ी सी जगह माँगी थी
मुसाफिरों की तरह,
उसने तन्हाईयों का एक शहर
मेरे नाम कर दिया।
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है..!!
महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया,
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया। 2 Lines Alone Shayari
ये भी शायद ज़िंदगी की एक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया। Alone Shayari
दुआ में तुम्हारी खुशी मांगी थी
रुलाने के लिए नही
वो यादे तुम्हारे साथ बांटी थी
भुलाने के लिए नही..!
मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको
ए ज़िन्दगी मेरा रोज़ रोज़ तमशा न बनाया कर।

Life Alone Shayari
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से
बस एक मोहब्बत है
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
हम तो बिछड़े थे तुम्हें अपनी याद दिलाने के लिए,
मगर तुम ने तो हमारे बिन जीना ही सीख लिए।
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है..!! Alone Shayri Hindi
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की।
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
काफिला साथ और सफ़र तन्हा…!

Breakup Alone Shayari Hindi
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स
जिसे जानते तो बहुत लोग है
मगर समझते कोई नही..!
अकेले रहना भी जरूरी होता है ज़िंदगी में,
कुछ लोगो की अच्छाई और बुराई दोनों आंखों से दिखती है..!
अगर जिंदगी में जुदाई न होती,
तो कभी किसी की याद न आई होती,
अगर साथ गुजरा होता हर लम्हा तो ,
शायद रिश्तो में इतनी गहराई न होती…
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर कहने लगे,
इसे पढा करो मोहब्बत करना सिख जाओगे..!!
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है,
झूठे वादों और झूठे से लोगों से।

Feeling अलोन शायरी
याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता। Feeling Alone Shayari
तुम जिस दिन
मुझे तन्हा छोड़ गए
उसी दिन हमारे लिए
तुम पराए हो गए..!
सच्ची मोहब्बत कर के आज हम यहाँ अकेले तन्हा बैठे,
वो तो चले गए हमें छोड़ के फिर भी उनका इंतज़ार में तनहा बैठे..!
अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता..!!
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं।

पल पल रोना सिखा दिया तुमने
अच्छा है भुला दिया तुमने।
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
ज्यादा कुछ ख्वाहिशे
नही है ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही
गुजर इतना काफी है..!
ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका..!! Life Alone Shayari In Hindi
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
किसी के कहने से
मैं इतना बदल गया,
इतना भी शरीफ नही था
जितना अब बन गया..!
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..!!
Pingback: Feeling Alone Status In Hindi (2022) - अलोन स्टेटस हिंदी में!