कभी कभी Zindagi मे ऐसा समय आता है जब हम अंदर से पुरी तरह अकेले (Alone) हो जाते है, सोचने मे तो ये एक छोटी चिज है लेकिन Loneliness इंसान को बहुत दुखी (Sad) कर देता है। जब हमे किसी के साथ कि या किसी से हर रोज बात करने कि आदत पड जाती है और वो इंसान एकदम से बात करना बंद कर दे तो हम अलोन फिल करते है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है ओर Alone Status In Hindi खोजरे हुये यहा आये है तो आप सही जगह है।
हमने इस Post मे Alone लोगो के लिये कुछ Feeling Alone Status 2023 लिखे है जो Girls और Boys दोनो के लिये है। जिसमे Zindagi Alone से लेकर Sad Alone Status Hindi भी लिखे है With Images तो जल्दी है Copy Paste करे या Download करे Lonely Images और डाले अपने WhatsApp, Facebook या Instagram Story पर और सामने वाले तो यह एहसास कराये कि आप अलोन Feel कर रहे है।
Alone Status In Hindi
Read Also – Sorry Status
Read Also – Alone Shayari
अकेला हूँ, अपनों के दिए ज़ख्मों को भर रहा हूँ।

चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
झूठे वादों और झूठे लोगों से,
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है। Alone Status In Hindi
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,
उस वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं।
“अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है।”
ना अपने पास हूँ
ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से
मैं यूँ ही उदास हूँ। Alone Status 2023
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं..!!

इंसान अकेलेपन का नहीं, किसी के साथ का शिकार बनता है।
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू! – ( बेस्टअलोन स्टेटस )
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन?
कुछ खामोश कुछ गुमशुदा से हैं,
हम आज तेरे बिन खुद से जुदा जुदा से हैं।
तुझसे महोब्बत करके कितने मजबूर हो गए,
तेरा साथ तो मिल न सका.. अपने दोस्तो से भी दूर हो गए।
या तो झूठे लोगों से दूर रहो,
या फिर खुद झूठे बन जाओ,
तभी इस दुनिया में खुश रह पाओगे।
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है।

Feeling Alone Status
बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सुकून देता है अकेलापन।
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी,
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है,
कि घर क्यों नहीं जाते! Feeling Alone Status 2023
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
मैंने आज़ाद कर दिया
हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।
उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग..!!
जुदा तो एक दिन सांसे भी होती है,
तुमसे ना जाने रिश्ता ही क्या था।
भीड़ तन्हाइयों का मेला है,
यहाँ हर आदमी अकेला है।

कुछ हार गई तक़दीर, कुछ टूट
गए सपने, कुछ किया बर्बाद गैरों
ने, कुछ भूल गए अपने।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो दूसरों को रुलाते हैं। Zindagi Alone Status
काश वो भी आकर हम से कह देमैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम, तेरे लिए!
अकेला रहने वाला इंसान किसी का दिल जीते या ना जीते,
किसी का दिल कभी नहीं दुखा सकता।
हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..!!

तेरे ज़ुल्मों सितम से तो अच्छी … ये तन्हाई ही है।
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं
वो लोग भी बिछड गए जो ज़िन्दगी
हुआ करते थे।
जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,
आज रोते-रोते पूरा दिन गुजर गया इंतजार में। lonely Status In Hindi
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका भी नहीं दिया मनाने का।
नफ़रत तो नहीं है पर अब
किसी से बात करने का दिल नहीं करता….
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी!
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..!!
अलोन स्टेटस For Girls
कितनी अकेली हूँ किससे कहुँ,
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।

कितना होशियार है मेरा यार..
तोहफे में घड़ी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
कभी सोचा नहीं था, वो भी मुझे तनहा कर जाएगी,
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना…
सभी लोग अकेले आते हैं.. अकेले जाते हैं..
और कुछ लोग ज़िन्दगी भी अकेले बिताते हैं।
तन्हा रहना तो सीख लिया ,
पर खुश ना कभी रह पायेगे ,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।
थोडा इंतजार कर ए दिल,
उसे भी पता चल जाएगा की उसने खोया क्या है! Alone Status Download
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते..।
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ! Best Alone Status For Boys

Best Feeling Alone Status In Hindi 2023
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं।
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूं,
तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है !!
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर
तड़पते देखा है।
मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।
तुम चाहते तो निभा भी सकते थे,
मगर तुमने ऐसा कभी चाहा ही नहीं।
सबने समय-समय पर परखा था मुझे,
पर काश किसी ने समझा होता।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।
लोग कहते हैं हम हँसते बहुत हैं,
पर उन्हें क्या पता,
हम अकेले में रोते भी बहुत है।

Alone Quotes
याद रखना भी हिम्मत का काम है,
क्यूंकि भूल जाना तो आजकल आम है..!!
बेबसी किसे कहते है,
कोई हमसे पूछे,
उसका नम्बर तो है पर बात नही कर सकते..!!
मेने बंद कर दिया दिखाना की
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है।
काश की वो लौट आए मुझसे ये कहने,
की तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले..!!
रात भर जागता हूं..एक ऐसे शख्स की यादों में,
जिसे दिन के उजाले मेँ भी मेरी याद नही आती!
Pingback: Mood Off Shayari In Hindi - मूड खराब शायरी!
Pingback: [50-Cute] Love DP Images Download For WhatsApp