दोस्ती इस दुनिया की सबसे किमती चिज होती है, हम अपने दोस्तो को वो सब बात कर सकते है जो घर वालो से नही कर सकते। दोस्त भले ही कम रखो लेकिन जितने भी हो सच्चे ओर हर अच्छे-बुरे वक्त मे साथ देने वाले होने चाहिये। अगर आप भी अपने Friends से बहुत प्यार करते है और आपके दोस्त भी हर सुख-दुख मे आपके साथ खडे रहते है तो हम उनके लिये कुछ Attitude Friend Shayari In Hindi लेकर आये है जो आप अपने Social Media पर Status लगाकर उनको Special Feel करवा सकते है।
Attitude Friend Shayari
Read Also – Love Shayari
Read Also – Dosti Shayari

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
पूराने साल को भले भूल जाये, पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे।
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!
NA लड़कियों में INTEREST था ना पढाई का जज्बा था,
बस 3-4 YAAR मिल गए और LAST BENCH पर कब्जा था।
मेरा स्टेटस सिर्फ एक Trailer है…
पूरी Film देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी।
प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर Dosti में सुकून है।
Luck तो हर किसी का है यार, But
ऐसे दोस्त पाने के लिये Goodluck चाहिये !!
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही … !!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..।
ये फिजाएं ये घटाएं कुछ कहती हैं, के छोड़ ये इश्क़ ये मोहब्बत दोस्ती भी कोई चीज होती है।
कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों का साथ, जिनको बिगाड़ने में मेरा ही हाथ था…!!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है।
Shayari On Friendship
DOSTI सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती HAI.
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं, दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है, हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है। – best friend attitude shayari
तुम जैसे अमलियों का सहारा है दोस्तों,
यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों।
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त Enquiry Counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो, कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।
मेरा खुद का बचपन खत्म ना हो रहा, और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहें हैं..!
दोस्तो ये थी कुछ दोस्तो पर Attitude वाली शायरी अगर आप ऐसे ही हिंदी Shayari और Status रोज पाना चाहते है तो हमे Instagram पर जरुर Follow करे।