Shayari is the best way to express the feelings of any person, so in order to tell the things of your mind and heart to someone else, we have brought for you the best 2 line Hindi poetry, in which we have included Attitude , dosti (best friend), love, sad & English 2 lines shayari in which you can also download a Images of best shayari of every category.
We should not tell our feelings to anyone, but sometimes a person cannot control his emotions and shares what he feels on his social media in 2 lines.
Best Shayari In Hindi 2 Lines
Read Also – Dukh Bhari Shayari
Read Also – Broken Heart Shayari

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
तुम जमाने की बात करते हो,
मेरा मुझ से भी फासला है बहुत। Latest Hindi Urdu Shayari 2 Lines 2023
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
नींद नहीं आती है जिनकी याद में!
वहीँ हमें WhatsApp पर मैसेज भेज के कहते हैं। Good night!!
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं।
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
New 2 line shayari in hindi 2023
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
मेरी ज़िन्दगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई
मगर ख्वाहिश है की ख़तम तेरे साथ ही हो।
Attitude 2 Lines Hindi Shayari

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे!
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है। Royal Boy Attitude 2 lines Shayari
शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,
आँधी से कोई कह दे की औक़ात में रहे।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
इरादे सब मेरे साफ़ होते है,
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते है।
बेसक खेल तुम्हारे होंगे लेकिन,
अब चाल हमारी होगी।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।
Dosti 2 Lines Hindi Shayari

प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है। best friends hindi dosti 2 lines shayari
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।
फर्क तो अपनी अपनी सोच में होती है जनाब,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
जहा पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी,
फ़िक्र मत करना वहा तुमको हम मिलेंगे।
हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
Love 2 Lines Hindi Shayari

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो। love shayari 2 liner
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती।
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम।
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है।
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख,
लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो।
Sad Shayari 2023 two lines

मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,
लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।
रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है,
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
ज़रूरी है बहुत ज़िन्दगी में इश्क मगर,
ये जान लेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे।
“मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी। bewafa sad shayari in hindi 2 lines
किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो।
बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
छोङो ना , क्या रखा है सुनने और सुनाने मे,
किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने में।
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ,
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ।
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।
Hindi English Shayari

Jab aap mere sath hote ho,
Tab main poora ho jaata hu.
Zindagi me beautiful face wale To bahut milenge,
Par beautiful heart wale bahut kam milenge..
Kuch baate Samjhne se Nahi
Khud par beetne se samjh aati hai.
Ek Tum Hi Ho Jise Dekh Kar,
Dil Ko Sukoon Milta Hai.
Nafrat Ho jaegi tujhe Khud Se
Agar mein tere hi Andaaz me baat karun..
Hum aapke jism ke nahi,
Dil ke kareeb rehna chahte hai.
Mil kar kho jana bhi mera Naseeb tha,
Waah ye dard bhi kitna Ajeeb tha.
Kabhi kabhi to itna depression hota hai,
Ki lagta hai koi aa ke bas gale laga le.
Aap hamari wo Aadat ban gayi ho
Jisse badalne mee Sadiya beet jaayengi..
Judaa to ek din saansein Bhi ho jati hai,
Lekin shikayat sirf mohabbat se hi kyu.
Hope you have liked the Love 2 lines Hindi Shayari written by us, if you want to get Shayari photos every day, then follow us on Facebook and Instagram.