भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। एसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध करने के पश्चात अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गए थे। सुभद्रा ने अपने भाई से मिलकर उनका तिलक कर आरती पूजन किया था और आदर सत्कार के साथ स्वागत किया उसी दिन से ही हर वर्ष इसी तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस पोस्ट मे हम आपके लिये लेकर आये है Bhai Dooj Wishes Hindi 2023 जिसे आप अपने भाई या बहन को भेजकर उन्हे भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते है।
अंग्रेजी केलेंडर के अनुसार इस साल भाई दुज का त्योहार बुधवार, 26 अक्टूबर को है। तो आप भी ये पवित्र पर्व खुशी से मनाये और अपना खयाल रखे।
Bhai Dooj Wishes In Hindi
Read Also – Love Shayari
Rrad Also – Sad Status
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत|
भाई दूज की शुभकामनाएं!
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
प्रेम में सजा हैं ये दिन ,
कैसे कटे मेरे भैया तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं ,
तू आज अब ये सजा नही कटी हैं।
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
भाई दूज की बधाई भइया!
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ तू रहे खुश
हमेशा इसी दुआ के साथ आज मैं सर को झुकाऊ।
भाई दूज Wishes For Sister
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है। Happy Bhai Dooj Shayari
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना।
Happy Bhai Dooj!
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
Happy भाईदूज

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ..
Happy Bhai Dooj
भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
Happy Bhai Dooj Wishes
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार का प्रतीक है
भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर,
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर।
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर॥
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।
प्रेम से सजा हैं ये दिन,
कैसे कटे भाई तेरे बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं,
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं।
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है..!!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो,
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ।
नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर।
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज
से भी न्यारा, भाई ने दिया इतना प्यार.ये जीवन
मैंने उस पर वारा,माँ ने दिया जीवन मगर,तुमने
ही उसे संवारा,दुआ है मेरी इतनी की खुशियों
से भर जाये उसका सारा जहाँ। भाई दूज की
हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख-शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे।
Wish You Very Happy Bhai Dooj 2023
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये भाई दूज का ये त्यौहार,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनायें
भाई दूज के दिन भगवान से बस यह
दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे, दुनिया
की हर ख़ुशी हो तेरी.भाई दूज की शुभकामनाएं।
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!

Bhai Dooj Wishes For Brother In Hindi 2023
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
Happy Bhai Dooj
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े
उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई
को खुशियां हज़ार भाई दूज की शुभकामनाएं।
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।
Happy Bhai Dooj 2023
तिलक बहन ने भाई को लगाया है,
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
न सोना न चांदी,
न कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!
थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली
मेरी बहना है सबसे प्यारी
रखती है मेरी हर बात का ध्यान
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार
हैप्पी भाई दूज!
मेरे भइया तुम्हारी हो लम्बी उमर,
कर रही हूँ प्रभू से यही कामना।
लग जाये किसी की न तुमको नजर,
दूज के इस तिलक में यही भावना।।
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी
हर मनोकामना पूरी हो,और वो हर चीज़
आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.
भाईदूज की शुभकामनायें.

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
भाई दूज की शुभकामनाएं
घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,
होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन।
बाँध के हमे रेशम की डोरी,
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
नाज़ुक है जो कांच के जैसी,
पर जीवन भर जाए न तोड़ी,
जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे।
दीप है जगमगाते, फूल है खिलखिलाते, झूम रहा है सारा संसार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार..!! Best Bhai Dooj Wishes In Hindi 2023
भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है
दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है
इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने
आती है ये भैया दूज का त्यौहार
भैया दूज की बधाई हो!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
Happy Bhai Dooj 2023
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
हैप्पी भाई दूज!
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
दोस्तो हमे पुरी उम्मिद है की आपको उपर दिये गयी Bhai Dooj की Wishes 2023 पसंद आयी होगी, अगर आप इसी तरह कि शायरी और स्टेटस रोज पाना चाहते है तो हमे Instagram पर जरुर Follow करे।