New Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में!

दोस्तो प्यार एक बहुत सहीन एहसास है जो दो लोगो के दिलो को जोड देता है लेकिन कभी कभी दिल मे रहने वाले लोग दिल तोड भी देते है, इसकी वजह चाहे जो भी हो लैकिन Dard बहुत होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिये Breakup Shayari In Hindi लेकर आये है, जिसको आप अपने Instagram Story, WhatsApp Status या Facebook पर Upload करके अपने दिल के दर्द लोगो के साथ व्यक्त कर सकते है।

Breakup Shayari In Hindi

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नहीं,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।

Breakup Shayari In Hindi

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की वजह है।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया।

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी। Breakup Shayari In Hindi

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैं तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था

Breakup Shayari

मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात
लेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए।

जो नजर से गुजर जाते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाते है।

हमें क्या पता था कि मौसम आज ऐसे रो पड़ेगा…
हमने तो आसमान को बस अपनी दास्तान सुनाई थी…

See also  Mood Off Shayari In Hindi - मूड खराब शायरी!

एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए।

हज़ारों महफ़िल है लाखों मेले है
पर जहा तुम नहीं वह हम अकेले हैं

Sad Quotes

Breakup Status In Hindi

जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

तुम से बिछड़ना
एक पल भी गवारा ना था
पर रोकते भी कैसे तुम्हें
तू हमारा ना था। Breakup Shayari Hindi

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया उसी के हो गए

Bewafa Shayari

कुछ लोग हमारी क़दर इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उन्हें एहसास दिला चुके होते है
की हम उनके बिना रह नहीं सकते।

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।

मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है

हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।

धोखा एक इंसान हमें
देता हे और नफ़रत पूरी
दुनिया से हो जाती हे।

Breakup Status In Hindi

Broken Heart Status

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब हमने लोगों को आज़माया
तब पता चला दुनिया तो मतलब से चलती है,

See also  मोहब्बत थी तो चाँद था, उतर गई तो दाग भी दिखने लगे। Gulzar Shayari

गलती भले किसी की
भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही
था ना जो टूट गया।

कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया

कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं

अगर तुम्हें वक्त मिले तो
अपनी यादों को समझा दो,
एक कर्जदार कि तरह हमें
दिन रात तंग करती हैं।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

बस एक याद बची है उनके चले जाने
के बाद, #वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।

उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नही करते किसी से…
छोटी सी जिन्दगी में किस किस को अजमाते रहेंगे…

मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात
लेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए

Dhokh Shayari Hindi

ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है

तुम से बिछड़ना
एक पल भी गवारा ना था
पर रोकते भी कैसे तुम्हें
तू हमारा ना था

वैसे तो रिश्ता तोड़ना💔 नहीं
चाहिए मगर जहाँ रिश्ते की
परवा ना हो वहां निभाया
भी नहीं जाता।

कौन देता हैं साहब उम्र
भर तक का सहारा लोग
तोह जनाज़े मैं भी कंधे
बदलते रहते है,

See also  बेहतर है उन रिश्तो का टूट जाना, जिन रिश्तो मे आप टूट रहे हो Shayari

एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए

Break Heart Shayari

कितने शौक से
छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियों से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम।

इश्क ने भी यहाँ कैसी तबाही मचा रखी है…
आधी दुनिया पागल और आधी को शायर बना रखी है…

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी।

तकलीफ इस बात का नहीं
कि तूने अलग दुनिया बसा लिया
तकलीफ इस बात की हुई की
तूने बताना भी जरूरी नहीं समझा।

खयाल रखते हैं जो सबकी ख़ुशी का हर वक़्त
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग

खयाल रखते हैं जो सबकी ख़ुशी का हर वक़्त
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग

परखा बहुत गया
हे मुझे मगर
समझा
नहीं गया।

ज़िन्दगी में प्यार क्या होता है
उस शख्स से पूछो जिसने दिल
टूटने के बाद भी किसी का इंतज़ार
किया हो, Breakup Shayari New

अजीब है मेरा अकेलापन
न खुश हूँ न उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ।