It is true that once in life everyone’s heart breaks. Heartbreak or getting cheated in a love relationship is not new; it is an emotional relationship, so either does not love or is ready to be heartbroken and sad at some point. If your girlfriend or boyfriend has cheated on you and you are unhappy, then XYZ Shayari has brought in today’s post the best 2 lines of broken heart very sad Shayari in Hindi and in English For Girls & Boys. This also includes images, which you can download and share on your social media for free and share your breakup bondage with your friends.
Broken Heart Shayari In Hindi
Read Also – New BreakUp Shayari
Read Also – Dard Shayari
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
कैसे भुला दू उसको
मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं।
दिलों का खेल जो खेलो तो ये भूल मत जाना,
कि खेल-खेल में अक्सर खिलौने टूट जाते हैं। – broken heart Shayari 2023
किसी शक्स की आदत हो जाना
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है।

अगर सुकून से जीना है तो
अकेले जीना सीख लो
लोग तसल्ली देते हैं, साथ नहीं…
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
Emotional broken heart shayari
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया।

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।
ना इश्क करते ना धोखा मिलता,
ना वफ़ा करते ना बेवफाई मिलती,
ना तू मिलती, ना ही ज़िंदगी से
इतनी कड़वाहट मिलती।
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को। Breakup Sad Shayari in Hindi
कूदना पड़ा हमें समंदर में,
हम अपनी ही नाव में बोझ बन चुके थे।

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
किसी के तुम हो किसी का खुदा है दुनिया में,
मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं!
Broken Heart Sad Shayari
“खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द इंसान की आवाज छीन लेते है.”

तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना।
वो वक़्त कैसे बीत गया जब हम साथ थे,
कम्भख्त ये वक़्त जुदाई का बीतता ही नही। Dard Shayari For Broken Heart
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।
नाराज क्यों होते हो, चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो। – Broken Heart Shayari Images

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
इंसान की खामोशी ही काफी है
ये बताने के लिए कि वो
अंदर से टूट चुका है। Hindi Broken Heart Shayari
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?
Dard Breakup Shayari Hindi
होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।

कभी तुम्हारी जान थे हम,
आज तुम्हारे लिए अनजान है हम।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,
हमे तुम अच्छे नही लगते।
Friends, we hope that you have liked the above broken-heart poetry & Shayari Images. If you want to get similar pain Shayari on your social media feed every day, then follow us on Instagram and Facebook.
Pingback: Best Shayari In Hindi 2 Lines (2022) - दो लाइन शायरी हिंदी मे।
Pingback: [Best-30] Thought Of The Day In Hindi - हिंदी सुविचार।
Pingback: Best Punjabi Shayari 2023 - ਪੰਜਾਬੀ ਸ਼ਾਇਰੀ - XYZ Shayari
Pingback: Dukh Bhari Shayari In Hindi ! दुःख दर्द भरी शायरी हिंदी मे।