Desh Bhakti Shayari In Hindi 2023 – शहीद देश भक्ति शायरी।

दोस्तो हमारा देश भारत धर्म निरपेक्ष और अनेकता मे एकता वाला देश है, आज हमारा देश आजाद है, लेकिन इसको आजाद कराने के लिये कई लाखो वीर सैनिको ने अपना बलिदान दिया है। देश के उन्ही शहीद देश भक्त अमर जवानो को याद करने और अपने वतन के प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिये आज हम लेकर आये है Best Desh Bhakti Shayari In Hindi जिसको आप अपने Social Media पर पोस्ट Status Upload करके Desh Bhakti व्यक्त कर सकते है।

इस पोस्ट मे हमने कुछ जोश भर देने वाली वीरों की शायरी पेश कि है जिसमे Independence Day & Republic Day Status भी शामिल है। अगर आप 2 line desh bhakti shayari कि Image Download करना चाहते है तो हमने सभी फोटो ने निचे डाउनलोड लिंक भी लगा रखा है।

Desh Bhakti Shayari In Hindi

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो!
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।

Desh Bhakti Shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह..
ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।

15 August 2023 Status

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये..!!

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।

 Desh Bhakti Shayari In Hindi

Independence Day Shayari In Hindi

इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफ़न के लिए।

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!!

शहीद देश भक्ति शायरी

ए वतन तेरी सुरक्षा में
मैं सौ जन्म कुर्बान करू
तू रहे सलामत हमेशा
यह दुआ मैं
हर रोज सुबह शाम करू

मेरे मुल्क की हिफाजत ही मेरा फर्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है। Desh Bhakti Shayari Hindi Mein

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

Independence Day shayari

Republic Day Desh Bhakti Shayari In Hindi

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।

और भी खूबसूरत और भी ऊंचा,
मेरे देश का नाम हो जाये,
काश कि हर हिंदू विवेकानंद,
और हर मुस्लिम कलाम हो जाये। desh bhakti status

“तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी”

मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा।

15 august shayari

शहीद देश भक्ति शायरी

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,
हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है। शहीद देश भक्ति शायरी

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा..!!

happy independence day shayari

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

लड़े जंग वीरों की तरह
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो
तब ही तो देश आजाद हुआ !! Desh Bhakti Ki Shayari

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

3 thoughts on “Desh Bhakti Shayari In Hindi 2023 – शहीद देश भक्ति शायरी।”

  1. Pingback: Independence Day Special Mp3 Ringtone | 15 August Ringtones

  2. Pingback: Motivation Quotes In Hindi 2022 | जुनूनी मोटिवेशन कोट्स हिंदी मे।

  3. Pingback: Happy Republic Day Wishes, Message 2023 - XYZ Shayari

Comments are closed.