Welcome to our collection of heart-Touching Dhokha Shayari In Hindi. Here, you will find a wide range of poetry that expresses the pain and betrayal felt after being cheated on. Our selection of Dhokha Shayari in Hindi and Urdu will help you express your emotions and find solace in the words of great poets. Whether you’re looking for short Dhokha Shayari to share on social media, or longer poems to help you heal, we’ve got you covered. Discover the power of words to heal your heart and soul with our Trust Break धोखा शायरी.
दिल टूट गया? हमारे हिंदी धोखा शायरी संग्रह से संबंधित अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करें
Dhokha Shayari In Hindi
Read Also – Breakup Shayari
Read Also – Dard Bhari Shayari
दिल छोटा नही करते दोस्त,
जो गया, समझो मर गया।

कुछ उसे भी दुरिया पसंद आने लगी थी,
कुछ मेंने भी वक्त मांगना छोड दिया।
हम बात खत्म नही करते,
रिश्ता ही खत्म कर देते है।
तेरे होते हुये भी अकेलापन महसुस करु,
क्या फायदा ऐसी नजदिकियो का।
Dhokha Shayari Web Story
मस्त रहो अपने यार मे,
ज़िंदगी झंड ना करो प्यार में।
किसी ने सच ही कहा है जवाब जब इंसान क मन भर जाता है,
तो उसके बात करने का तरिका बदल जाता है।
नसीब से हार गये,
वरना मोहब्बत तो सच्ची थी।

जो जाहिर करना पडे वो दर्द कैसा,
और जो दर्द न समझ सके वो हमदर्द कैसा।
हम आपको आसानी से क्या मिले,
आपने तो हमे बाज़ार का खिलोना समझ लिया।
Calling फ्री होने से क्या होता है,
साहब किसी के पास वक्त भी तो होना चाहिये
बात करने के लिये।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते तो,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालो कि आंखो मे
ना शर्म होती है, ना पानी।
मत चाहो किसी को इतना कि रोना पडे,
क्युकी ये दुनिया दिल से नही,
जरुरत से प्यार करती है।
Bharosa Dhokha Shayari
जिससे मेरी हर खुशी है,
वो मेरे बिना ही खुश है।

धोखे का भी एक नियम होता है कि,
वह लौट कर वापिस जरुर आता है।
मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया,,
जिन्होंने अपना होने का दावा
सबसे ज्यादा किया..
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।
मतलब के लिए कभी किसी से रिश्ता रखा ही नहीं,
और जिसके साथ सच्चे दिल से रखा उसने कभी समझा ही नहीं।
Visit Also – Attitude Shayari In Hindi
जिनको सोचकर अकेले में मुस्कुराया करते थे,
अब उन्ही को सोचकर अकेले में रोया करते है।
बहुत महंगा पडा हमे,
कुछ सस्ते लोगो पर भरोसा करना।

थोड़ा वक्त मिले तो बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या पता कब रुक जाए…!
वह दिन नहीं, वह रात नहीं, वह पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात उनसे मगर,
बातों में भी पहले जैसी बात नहीं
निभाने वाला आपकी हजार गलतियां भी माफ कर देता है,
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड जाता है।
जिंदगी भर अफसोस रहेगा मैंने ऐसे इंसान के लिए आंसू बहाए
जिसे मेरे होने ना होने से कभी कोई फर्क नहीं पड़ा।
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!
Pyar me धोखा शायरी in hindi
मतलब कि दुनिया, फरेब का ज़माना,
दिलो में नफरत, मुह पर याराना।

कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा ही क्या था..?
तुम्हारी खुशी के लिए तुमसे बात करना छोड़ा है,
कहीं यह मत सोचना कि हमें कोई और मिल गया..
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था..!
जिंदगी ने एक बात सिखा दी,
हम हमेशा किसी के लिए खास नहीं हो सकते।
तरस गए तुम्हें समझाते समझाते,
अब मेरी खामोशी समझ सको तो समझ लेना…
जब दर्द सहने कि आदत हो जाये,
तो आंसू नही आया करते।

जब कोई दूसरा हर्ट करें तो सिर्फ गुस्सा आता है,
लेकिन जब कोई अपना हर्ट करें तो गुस्सा बाद में पहले आंसू आ जाते हैं।
कितने अजीब होते हैं दुनिया के लोग,
कसम खाकर भरोसा तोड़ देते हैं।
अब तकलीफ नहीं होती चाहे कोई भी छोड़कर जाए,
क्योंकि मैंने उन रिश्तो से धोखा खाया है जिन पर,
मैंने सबसे ज्यादा भरोसा किया था।
अब डर सा लगता है उन लोगों से,
जो कहते हैं “मेरा यकीन करो”
पहले सब्र का फल मीठा होता था,
अब सब्र करो तो फल किसी और का हो जाता है।
तुम्हे तलाश किसी और की थी,
हम तो बस गलती से मिल गये थे।
Dhokha Shayari Hindi is a form of poetry that expresses the emotions of betrayal and hurt. It is often used to convey feelings of disappointment, mistrust, and deception. These types of poetry are powerful in expressing the pain of a broken heart and the feelings of betrayal one goes through. Follow us On Instagram for more powerful and relatable Hindi Shayari that will resonate with your emotions.