Happy Diwali Wishes In Hindi 2023 – दिवाली की शुभकामनायें हिंदी में।

दीपावली (Diwali) को दीपों का त्यौहार भी कहा जाता है। ये हिंदु धर्म का सबसे लोकप्रिय त्योहार है जो कार्तिक मास कि अमावस्या को मनाया जाता है। दिवाली कि शुभकामनाए (Diwali Wishes In Hindi 2023) भेजने से पहले आपके मन मे ये सवाल कभी न कभी जरुर आया होगा कि आखिर दिवाली मनाई क्यों जाती है?

इस सवाल के पीछे अलग-अलग कहानियां हैं, और अलग-अलग परंपराएं हैं। कहते हैं कि जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या नगरी वापीस आये थे, तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जलाकर उनका स्वागत किया था बस उसी दिन से दिपावली या पर्व मनाया जाता है।

इस साल दिवाली सोमवार, 24 अक्टूबर को है। तो आप भी अपने परिवार के साथ ये दियो और पटाखो का त्योहार मनाये और अपने दोस्तो ,भाई, बहन, प्रेमिका आदि को Happy Diwali जरुर Wish करे जिसके लिये Diwali Wishes Shayari, Status & Image निचे दि गयी है जिनको आप Free Download करके अपने चाहने वालो को WhatsApp, Facebook और Instagram पर भेज सकते है।

Diwali Wishes In Hindi 2023

Read Also – Bhai Dooj Wishes In Hindi

Read Also – Diwali Wishes In English

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..

Diwali Wishes In Hindi

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार।
शुभ दीपावली!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं,
आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali Wishes 2023-

“बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के
इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ”

दीयों की चमक और मंत्रों की गूँज से आपके जीवन
में समृद्धि और खुशियाँ की बहार आए।
दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो।
Wish you a very Happy Diwali

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
Happy Diwali Dosto

बम पटाखे का आनंद लीजिये
इससे डेंगू चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य वर्धक है
जिसे प्रदुषण की बहुत चिंता है
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और साइकिल का इस्तेमाल करे !

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।

Diwali Images In Hindi

Happy Diwali Shayari

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार,
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।

दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये,
सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
प्यार मिले सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है।
दिल से हैप्पी दिवाली!

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली! – Happy Diwali Wishes Hindi

देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश
का आशीर्वाद आप पर बरसे ,
आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!

“दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं
करे स्वीकार शुभ दीपवाली ”

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali Wishes 2022

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥

तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली, Diwali Shayari For Lover

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
शुभ दिवाली

दिन से मोबाइल में
इतने दीये इकटठे हो गए हैं कि
चार्जिंग पॉइंट से तेल निकल रहा है।
Happy Diwali Wishes In Hindi 2023

आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

दीप जले उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो।
कष्ट मिटे जीवन के हर ख़ुशी आबाद हो
सुख सम्पदा घर में बस जाएँ, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

दीपावली का दीया जलता रहे आपको ढ़ेरो खुशियाँ मिलती रहे। हैप्पी दिवाली।

भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करें …
माँ लक्ष्मी आपको समृद्धि का आशीर्वाद दें …
!! शुभ दीपावली !!

Happy Diwali Photos

दिवाली में आपके यहां धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में शांति का वास हो। हैप्पी दीपावली!

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है
हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..
** शुभ दीवाली **

.चमके जैसे चाँद और तारा, ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
आप सदा मुस्कुराते रहे, ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
Happy Deepawali!

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

मैं आशा करता हूँ कि ये दिवाली आपके लिए
रोशनी की रंगोली बन जाए और सुख, समृद्धि
के साथ आपके घर को रोशन कर दे।

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 2023

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

दीवाली की शुभकामनाएं

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां।

आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।

जीवन को जीने का रास्ता दिखाने वाले, संसार को ज्ञान सिखाने वाले,
हनुमानजी के जान से प्यारे, इस दिवाली पर भगवान श्री राम को शत शत वंदन।

दीपक की ज्योति, ज्योति मे प्रकाश,
पुलकित रहे धरती जगमगाए आकाश,
दीयो की कतार कहे बार बार,
बिराजे माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार..।
हैप्पी दिवाली 2023

तमान जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले
ना देदे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया।

दिवाली आ रही है रौशनी छा रही हैं,
छोड़ो सब प्रोब्लेम्स, ज़िन्दगी मुस्कुरा रही हैं।

लक्ष्मी आए इतनी कि सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दोस्तो XYZ Shayari कि और से भी आपको और आपके परिवार को दिवाली कि बहुत सारी सुभकामनाए और बधाई। हमे पुरी आशा है कि हमारे द्वारा लिखी गये Diwali Wishes In Hindi 2023 आपको जरुर पसंद आयी होगी इसी तरह की और नयी-नयी Images रोज पाने के लिये हमे Instagram और Facebook पर Follow करे वहा पर हम हर रोज अच्छे-अच्छे फोटो पोस्ट करते रहते है।

1 thought on “Happy Diwali Wishes In Hindi 2023 – दिवाली की शुभकामनायें हिंदी में।”

  1. Pingback: Happy Diwali Wishes, Images & Messages 2023

Comments are closed.