दोस्तो किसी ने क्या खुब कहा है कि Dard हमेशा अपने ही देते हैं वरना गैरों को क्या पता आपको तकलीफ किस बात से होती है। ऐसे ही जब हम किसी को हद से ज्यादा चाहते है तो वह हमारे प्यार से उब जाता है और हमसे दूर हो जाता है। आपके इसी दुख को वयक्त करने के लिये आज हम आपके लिये लेकर आये है Dukh Bhari Shayari in Hindi जिस की हर एक लाइन Sad और रुला देने वाली है।
दर्द कि कोई लिमिट नही होती वो कितना भी गहरा हो सकता है, और इसकी वजह भी कोई भी हो सकती है, हो सकता आपको किसी दोस्त ने धोखा दिया हो या फिर आपके Lover ने आपके साथ बेवफाई कि हो दुख तो सब से होता है।
Dukh Bhari Shayari In Hindi
Read Also – Broken Heart Shayari
रास्ते में इतने कांटे भी नहीं बिछाने चाहिए…..
कि इंसान रास्ता बदलने के लिए मजबूर हो जाए।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,
कड़वा सच बोला जाए, इससे आपको सच्चे
दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
तुम्हारी नाराज़गी से ज्यादा
तुम्हारी ख़ामोशी
मुझे दुःख देती है।
कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं।
सपना तो कुछ और ही देखा था,
मगर जिंदगी ने कुछ और ही दिखा दिया।

रुलाया ना कर ए जिंदगी मुझे चुप कराने वाला कोई नही है…..।
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लौटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता।
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से।
Very Sad Quotes In Hindi
चलो आज जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी,
कि हम किसी के लिये हमेशा खास नही हो सकते।

बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे,
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!!
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।
तूने दिए है वो दर्द ही सही,
तुझसे मिला है तो इनाम है मेरा।
वह बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
बस हम ही जरूरत से ज्यादा उम्मीद कर बैठे।

कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में
हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।
अगर तुम जुड़े किसी और के साथ
तो हम भी तुमसे टूटने में
ज्यादा वक़्त नहीं गवाएंगे। Dard Bhari Shayari With Images
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाये हमने,
अफसोश उन्हें हम पर ऐतबार नहीं,
मत पूछों क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं है।
मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो।
Sad Status In Hindi
दर्द हमेशा आंसुओं में नहीं होता,
कभी-कभी मुस्कान में भी छुपा होता है।

जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में।
बहुत बोलने वाला इंसान अगर चुप हो जाए तो समझ लेना
चोट बहुत गहरी लगी है।
कुछ पल की खुशी देकर फिर ये जिंदगी रुलाती क्यो है,
जो हमारे नसीब मे नही होता है उन्ही से हमे किस्मत मिलाती क्यो है।
मैंने सब कुछ छोडकर जिसे अपना वक्त दिया,
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोडकर सबके लिये वक्त है।
Dard Bhari Shayari In Hindi
वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है

मेंने कभी किसी को अपने दिल से दुर नही किया,
बस जिसका दिल भर गया वो मुझसे दूर हो गया।
बहुत कुछ है कहने को पर ना जाने क्यु…..
अब कुछ ना कहू.. वही बेहतर लगता है।
जो सोचा था, वो हुआ नही,
और जो हो रहा है, वो कभी सोचा भी नही था॥
कभी-कभी हम किसी के लिये,
उतना जरुरी भी नही होते,
जितना हम समझ लेते है।
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

आज कल लोगो को अपना प्यार भी,
फ़्रि टाइम पर याद आता है।
जहा लगे कि हमारी वजह से लोगो को तकलीफ हो रही है,
वहा से हट जाना ही बेहतर होता है। Sad दुःख दर्द भरी शायरी
देखा है मैंने यह आलम इस जमाने मे,
बहुत जल्दी थक जाते है लोग रिश्ते निभाने मे।
बहुत अच्छा टाइम पास किया,
जब चाहा याद किया,
जब चाहा बात किया,
जब चाहा भुला दिया।
वह अपनी मर्जी से हमसे बात करते हैं,
और हमारा पागलपन तो देखो
हम सारा दिन उनकी मर्जी का इंतजार करते हैं।
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं वरना
गैरों को क्या पता आपको
तकलीफ किस बात से होती है। New Dukh Bhari Shayari Hindi
बस एक मेरी मोहब्बत ही ना समझ पाए तुम
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब बराबर रखते हो।
तुम्हारी दुनिया में हमारी कोई कीमत हो या ना हो
मगर हमारी दुनिया में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता।
बहुत करीब से देखा है मैंने जिंदगी को
पल भर में लोग पराया कर देते हैं।
Pingback: Raksha Bandhan Shayari In Hindi (2022) - रक्षा बंधन पर शायरी।
Pingback: Chalo Aaj Zindagi Ne Ek Baat To Sikha Di Ki Hum Kisi Ke... Shayari
Pingback: Feeling Alone Shayari In Hindi (2022) - अलोन शायरी। - XYZ Shayari
Pingback: Sad Broken Heart Shayari In Hindi (2022) - XYZ Shayari
Pingback: Best Shayari In Hindi 2 Lines (2022) - दो लाइन शायरी हिंदी मे।
Pingback: Alone Sad 2 Line Shayari In Hindi - अकेलापन शायरी - XYZ Shayari
Pingback: 2 Line Shayari On Attitude - 2 लाइन एटीट्यूड शायरी।
Pingback: Miss You Shayari In Hindi - याद शायरी।
Pingback: Dhokha Shayari In Hindi - विश्वासघात, धोखा शायरी संग्रह।