Friendship Shayari In Hindi 2023 – फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में।

Friendship is a very beautiful relationship because friendship is not a relationship of blood, but in today’s post, we have brought friendship Shayari in Hindi for you and your friends, which you can send to your dearest friends and feel special.

Friendship Shayari In Hindi

Read Also – Dosti Shayari

Read Also – Zindagi Shayari

Friendship Shayari In Hindi

लोग प्यार में पागल हैं,
और हम आपकी दोस्ती में।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर तू अच्छी नहीं लगती।

ये दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ 2 में से 1 गया तो
कुछ नहीं बचता

सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले।

ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था। Best Friendship Shayari Hindi

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दो अक्षर की मौत
और तीन अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त
हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा के लाये थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया।

ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना,
किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना,
हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना,
और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना।

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमरी दोस्ती को,
जंग तलवार को लगता है जिगरी यारो को नहीं।

हमारे पास आपकी दोस्ती का नजराना है।
लेकिन दिल तो आपकी दोस्ती का दीवाना है,
नए दोस्त मिले तो भुला न देना हमें,
क्यूंकि यह दोस्त आपका पुराना है।

If you like poetry on friends written above, then definitely follow us on Instagram. Thank You