Ganesh Chaturthi गणपति बप्पा का भव्य त्योहार होता है ये त्योहार साल के भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी को Vinayan Chaturthi भी कहा जाता है, इस दिन गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करके भक्त 10 दिनों तक इनकी पूजा करते हैं जबकि कुछ भक्त एक दिन, तीन दिन या सात दिन के लिए भी गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करते हैं। आज की पोस्ट मे हम लेकर आये है Ganesh Chaturthi Wishes, Status & Shayari In Hindi जिसको आप अपने चाहने वालो को Share करके Happy Ganesh Chaturthi या गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं बोल सकते है।
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
Also Read – Krishna Janmashtami Wishes
Also Read – Mahadev Shayari
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो जो है गणेश देवा हमारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh Ji Shayari In Hindi
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भोले भाले चेहरे वाले गणपति जी के
जन्मदिवस की शुभकामनाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी! – Ganesh Chaturthi Shayari
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
Ganesh Chaturthi Status
ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है,
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
Happy Ganesh Chaturthi

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी। Best Ganesh Chaturthi Wishes
ख़ुशियों की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आएं।
आपके जीवन में आए सुख संपत्ति की बहार,
गणेश जी अपने साथ लाएं धन- सम्पत्ति अपार, हैप्पी गणेश चतुर्थी …
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा। Ganesh Chaturthi Status Hindi
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
रिश्तों से बनता है कोई खास,
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास…
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए।
आज से “GM” मतलब
“Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब
“Ganeshay Namah”
हे गणपति महाराज! हमारी भक्ति स्वीकार करो और
हम सभी के जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर दो।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

जब भी आते हैं, खुशियां दे जाते हैं,
जब भी आते हैं,
आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं,
जब भी आते हैं, सफलता का मार्ग देते हैं,
ऐसे देवों के देव को प्रणाम,
गणपति बप्पा मोरया!
आपका सुख गणेश के
पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी
के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।
गणेश चतुर्थी मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
दोस्तो आप भी गणेश चतुर्थी का ये पर्व धुम धाम से मनाये ओर हो सके तो Eco Friendly मुर्ति लाये जिसको विसर्जित करने से हमारे पर्यावरण को हानि ना पहुचे, गणपति बप्पा आपको खुब सुख और समृद्धि दे यही हमारी गोरीनंदन से प्रार्थना है।
अगर आप एसे ही Shayari और Status रोज पाना चाहते है तो आप हमारे Instagram और Facebook पेज को जरुर Follow करे।