Happy New Year Wishes In Hindi 2023

हमेशा कि तरह एक और नया साल आ गया, ऐसा लग रहा है साल 2022 बडी जल्दी चला गया, अभी तो कुछ सपने पुरे करने बाकी रह गए लेकिन सच तो यह है कि समय किसी के हिसाब से नही चलता ये तो निरंतर चलता रहता है अब नया साल 2023 बहुत नज़दीक आ गया है इसलिये पिछले साल जो भी कुछ बुरा हुआ उसे भुल जाओ और नये साल तो Celebrate करने कि तैयारी करो और अपने दोस्तो व चाहने वालो को एक प्यारा सा Happy New Year Wish करो। हमने कुछ Happy New Year Wishes In Hindi साल 2023 के लिये नीचे लिखी गयी है जिसे आप कॉपी कर सकते है और अपने Social Media Accounts पर शेयर कर सकते है।

Happy New Year Wishes In Hindi

Read Also – New Year Wishes In English

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से
Happy New Year……

इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना
बहुत प्यारा साल रहा है
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना
Happy New Year Dear

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस New Year में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year Wishes Hindi 2023

दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2023

“आपका प्यार ही वह रोशनी है
जो इस नए साल को खुशियों के
साथ मेरे सारे दिन रोशन करेगा।”

आपकी आंखों में सजे सपने और
दिल में छुपी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

हम आपके Dil में रहते हैं,
आपके सारे Dard सहते हैं,
कोई हम से पहले wish na कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year कहते हैं।

आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नव वर्ष
महकी बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष…
नववर्ष की शुभकामनायें

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
विद्या मिले सरस्वती माता से,
खुशिया मिले इस रब से,
और प्यार मिले सब से,
ये दुआ है हमरे दिल से,
न्यू ईयर मुबारक हो।

खुशियों की बोछार Dosti है,
एक खुबसूरत प्यार Dosti है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!

कुछ इस तरह से New Year की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
ना फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
नये साल में खुशियों की बरसात होगी,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy New Year Messages Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए Pyaar,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का Tyohar,
इसी उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे Gam
New Year 2023 का हम सब करें Welcome.

मुस्कान रखो, आँसू छोड़ो,
हँसते रहो, दर्द छोड़ो,
खुशी के बारे में सोचो, डर भूल जाओ,
खुश रहो, क्योंकि यह नया साल है।
हैप्पी न्यू इयर

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है ये आपका चाहने वाला।

आंसू पोछकर हंसाया है मुझे दोस्तो ने,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे दोस्तो ने,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिनकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे…
Happy New Year 2023 Yaaro.

नया साल आपको स्वास्थ्य,
धन और खुशियों से नवाजे।

नव वर्ष 2023 में आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ,
समृद्धि और शांति की कामना करता हूँ।

New Year Wishes 2023 Images

Happy New Year Wishes In Hindi
New Year Wishes In Hindi
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Wishes In Hindi 2023
New Year Messages In Hindi
New Year Wishes In Hindi 2023

1 thought on “Happy New Year Wishes In Hindi 2023”

  1. Pingback: Happy New Year 2023 Wishes, Images, GIFs, Messages & Quotes

Comments are closed.