मनुष्य के रूप में, हम खुशी और आनंद से लेकर पीडा और दुःख तक भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का अनुभव करने में सक्षम हैं। अक्सर हम इन भावनाओं को कविता या शायरी जैसे रचनात्मक माध्यमों से व्यक्त करते हैं। इस उदाहरण में हमने कुछ Heart Touching Lines लिखी हैं जो इन्हे पढ़ने वाले के मन में तीव्र भावनाओं को जगाने की शक्ति रखती हैं। इन शब्दों में हमारी आत्मा के गहरे हिस्सों को छूने और एक स्थायी छाप छोड़ने की क्षमता है। तो बिना देर किए, आइए इन दिल को छू लेने वाली पंक्तियों के बारे में जानें और उन भावनाओं को खोजें जो वे व्यक्त करती हैं।
Heart Touching Lines
Read Also – BreakUp Shayari
रात में जागने में और
निंद न आने में फर्क है!

“समझदारी” जिंदगी को बेरंग बना देती है।
कहने को तो आंसु अपने ही होते हैं,
पर देता कोई और ही है।
खुबिया देखकर तो कितने ही प्यार जताएंगे,
ज़िंदगी में जगह उसे दो जो कमिया देखकर भी साथ ना छोडे!

कोई ऐसा चाहिए,
जो मुझे मेरी तरह समझे!!
बहुत परेशान होते है वो लोग,
जो बहुत खुश दिखते है।
किसी से सिर्फ उतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है..!

खामोश रहना ही बेहतर है,
बात तो वैसे भी कोई नही समझता..!
जिम्मेदारी उठाना अगर आसान होता,
तो लोग उंगली ना उठाते…
हारने में बुराई नही है,
हार मान लेने में बुराई है।

बात बात पर भीग जाती है जिनकी आंखे,
वो कमजोर नही बल्कि दिल के साफ होते है..
बहुत समझदार हो गए है आजकल लोग,
रिश्ता वही तक रखते है जहा तक उनका मतलब हो..
रिश्तो में खाई झुठी कस्मे,
रिश्तो को खा जाती है..।

करीब उसके रहो,
जो तुमसे दूर ना रह सके..!
ढुंढो तो सुकून खुद में है,
दुसरो में तो बस उलझने ही मिलेंगी।
कोई आज तो कोई कल बदलते है,
यकीन मानो सब बदलते है।

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,
सच कहू तो बस कहा ही करते थे..!
जहा अल्फजो की कोई किमत ना हो
वहा खामोशी ही बेहतर है..
जिसके लिए तुम सबको Ignore करते हो,
एक दिन वही तुमको Ignore करके चला जाता है…!

कुछ चिजे गलतीया करके ही समझ आती है..!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भुल रहा है धीरे धीरे ।
वो भी अब बात नही करते,
हम भी अब वक्त से सो जाते है।

नही चाहिए कोई तुमसे बेहतर,
मुझे तुम्हारे साथ ही सुकून मिलता है।
दिल किसी पर आने से पहले यह नही सोचता कि वो,
शख्स नसीब में लिखा है या नही।
खुद को थोडा बदल रहा हु,
पहले गिर रहा था अब संभल रहा हु!

बिलकुल नही बन रही है ज़िंदगी से मेरी,
बीना बताए चला जाऊ तो माफ कर देना…
शिकायत करने को भी,
एक रिश्ता होना चाहिए
उसके रहते मेरा ये हाल था की,
उसके जाने का कोई मलाल न हुआ। Best Heart Touching Lines In Hindi

किस्मत का कोई कसूर नहीं,
कभी-कभी हम मांग भी वो लेते हैं
जो किसी और का होता है।
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
अब तेरे मुस्कुराने से, मेरे सब अच्छा हो जाता है,
अब ये प्यार नहीं तो क्या है !!

हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।
टूटे हुए सपने और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी।

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो..!!
वह जो कभी दिल के करीब था
ना जाने वह किसका नसीब था।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।

है कोई वकील इस जहाँ में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!
ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!
ये दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ आपके साथ रहेंगी, जीवन के हर मोड़ पर आपको प्रेरणा और सुकून देती रहेंगी। हमेशा अपने दिल को प्यार, दया और करुणा के लिए खुला रखना याद रखें।
अधिक Heart Touching Lines और दैनिक प्रेरणा के लिए, हमें Instagram पर पर फ़ॉलो करें।
यह भी पढे – दर्द भरी शायरी