Welcome to our collection of Intezar Shayari In Hindi, where we explore the emotions of longing and anticipation through poetry. These Shayaries capture the essence of waiting for a loved one to return, or for a special moment to arrive. Whether you’re going through a difficult time of waiting or simply appreciate the beauty of words, you’ll find solace in this 2 line heart-Touching Shayari. Dive into the world of Intezar Shayari and discover the power of poetry to express the unspoken feelings of the heart.
Intezar Shayari in Hindi
Read Also – Dard Bhari Shayari
Visit Also – Attitude Shayari
एक कॉल के इंतजार में बैठे हैं,
किसी ने कहा था कि वक्त मिलेगा तो
कॉल जरूर करेंगे।

ये आंखे कुछ तलाशती रहती है,
कोई तो है जिसका इन्हे इंतेजार है।

बहुत दर्द होता है जब आपको वह इंसान नजरअंदाज करें,
जिसके Attention के लिए आप हमेशा उसका Wait करते हो..!

तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी,
एतबार है, देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है।

मैसेज तो बहुत आते हैं मगर,
जिस मैसेज का इंतजार है वो नहीं आता..!

बात करने के लिए बहुत सारे इंसान हैं,
लेकिन इंतजार तो किसी एक का ही रहता है…!

है बहुत सी राहे है आप तक पहुंचने को मगर,
मुझे तो रास्ता बस आप के इंतजार का अच्छा लगा।

हालात कह रहे हैं अब मुलाकात नहीं होगी पर,
उम्मीद अब भी कहती है थोड़ा इंतजार करो।

इंतजार बस वही कर सकता है,
जिसकी मोहब्बत सच्ची हो! – 2 line intezar shayari

उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है,
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।

तेरे आने की क्या उम्मीद मगर,
कैसे कह दूँ कि इंतज़ार नहीं..!

So, if you’re someone who can relate to the emotions of waiting and longing, dive into the world of Intezar Shayari and find solace in the words. And don’t forget to follow our Instagram account for more such beautiful Shayari and updates.