Karwa Chauth का त्योहार हिंदुओ का एक प्रमुख त्योहार है। करवा चौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है जो इस साल (Karwa Chauth 2022) गुरुवार, 13 अक्टूबर को है। करवा चौथ का त्योहार सुहागिन स्त्रिया मनाती है। आज कि पोस्ट मे हम आपके लिए हिंदी मे कुछ Romantic Karwa Chauth Shayari लेकर आये है जिनमे Karwa Chauth Wishes, Status & Images In Hindi भी शामिल है जिसे आप अपने पति, पत्नि या प्रेमिका को भेज कर करवा चौथ Wish कर सकते है।
Romantic Karwa Chauth Shayari
Read Also – Feeling Love Shayari
Read Also – Hindi Sad Status
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
Happy Karwa Chauth 2022

हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले
करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं।
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर ओर
माथे पर सिंदूर लगाया है।
पिया आजा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है।
Karwa Chauth Ki Hardik Badhai
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं। – Best Karwa Chauth Shayari Hindi
अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ। Happy Karwa Chauth

जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा। Happy Karwa Chauth 2022
खुलेआम Kiss करना हमारी संस्कृति में नहीं,
‘I Love U’ कहने में वो शर्माती है,
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है!!
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ।
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई…
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का। Romantic Karwa Chauth Shayari 2022
करवा चौथ का पवित्र व्रत मैंने आपके लिए किया हैं !
क्योकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मुझे नया जीवन दिया हैं !!

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई,
आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई,
सबसे पहले आपको हमारी तरह से,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई। Karwa Chauth Status Hindi
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं २०२२.
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।

Karwa Chauth Wishes 2022
करवा चौथ का आनंद एक स्त्री ही जानती हे,
अपने पति की मोहबत तो एक स्त्री ही जानती हे,
न जाने क्यों पर आज कहेने को जी चाहता हे के,
करवा चौथ ही उसके भाग्य को बनती हे।
जोड़ी तेरी-मेरी कभी टूटे ना,
तुम और मैं कभी रूठे ना,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की खुशि साथ मिलकर मनाएंगे…
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मिले हमें एक तोहफे की तरह,
हम है साथ आपके जिगर की तरह,
सदा बना रहे यूँ ही रिश्ता अपना,
ऐसे खूबसूरत एहसास की तरह। Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!
हैप्पी करवा चौथ! 2022
Karwa Chauth Status In Hindi
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
आया आज करवा चौथ का पावन त्योंहार,
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार !
जब तक न निकले चाँद तू रातों में,
ओ जानम तू बसा है साँसों में !!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्तो Karwa Chauth का व्रत सिर्फ सुहागन औरत ही रख सकती है ऐसा जरुरी नही है अगर आप Love मे हो तो आपकी GirlFriend भी ये व्रत रख कर के करवा चौथ मना सकती है, तो उपर दिये गई Karwa Chauth पर Romantic Shayari और Wishes In Hindi आप अपने लवर को भी जरुर Share करे।
अगर आप हिंदी शेर और शायरी के शोकिन है तो आप हमे Instagram पर जरुर Follow करे जहा पर हम रोज नये-नये पोस्ट करते रहते है।