नमस्कार दोस्तो फिर से आपका एक नयी पोस्ट मे स्वागत करते है। आज हम आपके नये Killer Attitude Dialogue In Hindi लेकर आये है जिससे आप अपने नजरिये यानी एटिट्युड को लोगो से सामने रख सकते है और उनको बता सकते है कि आपका Attitude कैसा है।
किसी ने क्या खुब कहा है “Attitude Is Everything” यानी हमारा सोचने का तरिका ही सब कुछ है जिससे हम अपने आप को आंकते है, यहा एटिट्युड का मतलब Ego यानी घमंड नही होता क्युकि सबके अन्दर अपना अपना Attitude होता है लेकिन Ego सब मे नही होता और होना भी नही चाहिये।
हमने निचे एक से बढकर एक Attitude Dialogue, Status, Shayari और Message लिखे है जो आप अपने Social Media WhatsApp, Instagram और Facebook इत्यादी पर पोस्ट कर सकते है और WhatsApp DP (Profile Picture) पर भी लगा सकते है।
Killer Attitude Dialogue In Hindi
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा।

अच्छा हु अच्छा ही रहने दो
अगर मै बुरा बन गया तो
झेलने की औकत नहीं तुम्हारी।
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है!!
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?
मैंने कहा प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं।
Life में वो मुक़ाम हांसिल करो जहां
लोग तुम्हें block नहीं Search करें..
खून में उबाल आज भी खानदानी है ….
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है..!
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना ,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो
और घमंड पिता करे…
लड़की को respect देनी चाहिए ,
बाकी लाइन तो electricity वाले भी देते है।
काबिलियत कि बात ना कर पगली,
हमें हराने के लिये लोग कोशिश नहीं साजिश करते है।
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
पुलिस तो तब पीछे आती है जब हम कामयाब होने लगते है!
लक तो हर किसी का है यार,
पर हमें पाने के लिए लक नहीं, गुड लक चाहिए।
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे समझलो तरक्की कर रहे हो…

हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं।
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं,
गहरा समन्दर हू खुला, आसमान नहीं..!
आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ,
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ।
दहशत हो तो शेर जैसी वरना,
खौफ तो गली के कुत्ते भी पैदा कर देते है।
“मेरी Style इतनी Attractive है की
तू क्या पूरा फेसबुक मुझे Miss करता है।”
हम जहा खड़े हो जाते है लाइन वही से शुरू होती है।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!
“औकात की बात मत कर ऐ दोस्त..
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है”
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं।
मशहूर होने का
बिलकुल शौक नहीं मुझे
मगर क्या करे लोग
नाम से पहचान लेते हैं।
जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है,
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।
हमें टूटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं।
Latest Killer Attitude Status

चाहने वाले हजार है मेरे,
ये 2-4 दुश्मनों से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे…
“जब जरूरत हो तब याद करना दोस्त,
हम तेरी तरह इग्नोर नहीं करेंगे।”
मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझऐ काफिर ,,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले।
हमें कोई मिटा सके ये
जमाने में दम नहीं
हमसे है ये जमाना
जमाने से हम नहीं।
बुराई में ताक़त जितनी भी हो,
उसका अंतिम संस्कार अच्छाई ही करती है।
Best Attitude Shayari

प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है!
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें…
साला कोई निकाल के तो देखे।
कुछ लोग पकौड़े जैसे होते है,
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते है।
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है।
हम हम हैं जनाब
फिर आप कोई भी हो हमें
इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
याद भी करता हु लेकिन तुझको नहीं
प्यार भी करूँगा लेकिन तुझसे नहीं !

अकेला खुश हूँ परेशान न कर,
इश्क है तो इश्क़ कर एहसान न कर!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
वो पसंद ही क्या?
जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पडे…
बेटे अकड़ उतनी दीखा
जितनी तेरी औकत है। Killer Attitude Dialogue
अपने उसूल पर चलता हु किसी
के लिए खुद को नहीं बदलता हूँ।
दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बननी पड़ती है।

राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,
और हम तो अपनी एक Photo से ही
Facebook पे आग लगा देते है…
अगर तुम खेल खेलना
जानते हो
तो मैं खेल बदलना
जानता हू। New Attitude Quotes
मुझे चाहिए कोई मेरे जैसा किसी
बेहतर से मेरी बनती नहीं।
हुक़ूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले
जो अपने दम पर छा जाये वो हम है।
ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो आज भी,
जिसे हाँसिल नहीं हुए थे हम….
Pingback: Best Attitude Shayari In Hindi 2022 - आग लगाने वाली एटीट्यूड शायरी!
Pingback: Best Instagram Status, Quotes Caption In Hindi 2022
Pingback: 2 Line Shayari On Attitude - 2 लाइन एटीट्यूड शायरी।