Hello दोस्तो XYZ Shayari कि एक और पोस्ट मे आपका स्वागत है, दोस्तो Janmashtami का त्योहार श्री कृष्ण और उनके जिवन को दर्शाता है जिसमे उसका बचपन और राधा-कृष्ण का प्रेम खास है। इस पोस्ट मे हम लेकर आए है Shri Krishna Janmashtami Shayari & Status और श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि ढेर सारी शुभकामनाएं In Hindi जो आप अपने चाहने वालो को Share करके Happy Janmashtami Wish कर सकते है।
Krishna Janmashtami Shayari In Hindi
Also Read – Navratri Wishes In Hindi
Also Read – Happy Birthday Shayari
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल…!!
Happy Janmashtami

जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की..!! Jay Shri Krishna
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
कन्हैया की महिमा , कन्हैया का प्यार ,’
कन्हैया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप
पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा
बनी रहे। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
वृन्दावन की खुशबू,
राधा कृष्ण का प्यार,
कन्हैया का नटखटपन,
मां यशोदा की फटकार,
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।
Shri Krishna Shayari
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मैंने छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही अब वियोग में तुम्हारे,
अब आ भी जाओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
कही छूट ना जाये सांसे इंतज़ार में तुम्हारे। Krishna janmashtami status Hindi
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाए..!!
Happy Janmashtami
राधा की चाहत है कृष्णा , उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है।
“राधे – कृष्णा”
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।
Happy Krishna Janmashtami
Shri Krishna Janmashtami Shayari
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
Happy Janmasthami

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जायें सारे वकील फिर भी जमानत ना मिले..!!
सजा लो घर, रख लो मिश्री-माखन,
ताकि नन्द के लाल आपके घर भी आएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Krishna Janmashtami Shayari Hindi
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे ,
हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण।
रे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
Janmashtami Wishes 2023

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये.
यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।। Krishna status in hindi
राधा की भक्ति और मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी को ख़ास,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
श्याम जन्मदिन आज है तेरा
तू कर दे बस काम इक मेरा
है दुखों ने घेर रखा मुझको
ला दे जीवन में नया सवेरा।।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
Happy Shree Krishna Janmashtami
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

Best Krishna janmashtami status
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।
Happy Janmashtami shayari in hindi
प्रेम करना हीं है, तो मेरे कान्हा से करो,
जिसकी विरह में रोने से भी तेरा उद्धार हो जाएगा।
श्री कृष्ण कहते हैं एक बार माफ़ करके
अच्छे बन जाओ पर दुबारा उसी इन्सान
पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें।
कृष्णा जिनका नाम है,
गोकुल जिनका धाम है,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को,
हम सब का सादर प्रणाम है।
जन्माष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएँ।
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
Happy Krishna Janmashtami
Pingback: 25+ Best Mahadev Shayari & Status In Hindi | महादेव शायरी।
Pingback: Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi 2022 - गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं - XYZ Shayari