दोस्तो माँ का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है, दुनिया कि हर चिज पैसो से मिल सकती है लेकिन मां का प्यार नही, वो कहते है ना “माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए, ये बस ख्याल ही हो सकता है।” तो आज हम Maa Shayari In Hindi लेकर आये है जिसका एक-एक शब्द मां का प्यार अभिव्यक्त करता है।
तो अगर आप भी अपनी Maa से Love करते है तो इस Mother Day के मोके पर अपने Social Media पर मां की शायरी With Image शेयर करे और अपनी Mummy को Happy Mothers Day Wish करे।
Maa Shayari In Hindi
Also Read – Papa Shayari In Hindi
Also Read – Motivation Shayari
“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती”

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है। Mother’s Day Shayari In Hindi
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते।
हजारों गम होते हे फिर भी
में ख़ुशी से फूल जाता हु
जब हसती हे मेरी माँ तो
में हर गम भूल जाता हु।
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी। Best Maa Shayari Hindi
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!
उनको कभी देखा नहीं हमने
और इसकी जरूरत भी क्या होगी,
ये माँ तेरी सूरत से अलग
उस भगवान की मूरत ही क्या होगी….!!
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!
किसी भी मुश्किल का अब !!
किसी को हल नहीं मिलता !!
शायद अब घर से कोई मां के !!
पैर छूकर नहीं निकलता !! New Maa Shayari In Hindi
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है। Love You Mummy.
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा,
और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ। Love You Maa
दुनिया में दर्द देने वाले तो
हजारों मिलते हे मगर
हर दर्द के समय साथ देने वाली माँ
सिर्फ एक माँ ही हे।
मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैं,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा हैं।

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
zindagi की पहली Friend माँ ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
zindagi देने वाली भी माँ। Happy Mother’s Day
दुनिया के सभी रिश्तो ने मिलकर
मुझे एक बात सिखाई
माँ से बड़ा इस दुनिया में और कोई नहीं भाई।
do line shayari maa
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती।
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।
इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है,
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!
सब कुछ लेने पर भी समर्पण करने का हुनर,
हमें अपने “पिता” से ही सीखना चाहिए।
और सब कुछ हार कर भी ये जग जित लेने का हुनर,
एक “माता” से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता है।
जब दवा काम नहीं आती है !!
तब माँ की दुआ काम आती है !! Maa Par Shayari
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
Mothers Day Shayari In Hindi
डांट कर बच्चो को खुद अकेले मे रोती है,
वो माँ है साहब, जो ऐसी ही होती है।

दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है।
दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल,
अपने माँ बाप की जो रोज़ दुआ लेते हैं।
माँ तो माँ ही होती हे
जो हमें पहचान ही लेती हे की
आंखे न सोने से लाल हे या रोने से। – maa ke liye shayari
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर,
माँ बाप का दिल न जीता है वो जीत हार के समान है।
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माँ बनायीं।
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो।
ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया,
माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है।
Mothers Day Status
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये बस ख्याल ही हो सकता है। I Love You Maa

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
जिस एक लफ्ज़ से है मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे,
चाहे बदले में मेरी जिंदगी लेले खुदा,
बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे।
कहीं भी चला जाऊं
दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के
आंचल में ही सुकून मिलता है। Mother’s Day Status
मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा
रब भी मेरी नहीं सुनता, i Love you maa.
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
घर किसी का भी क्यों न हो,
माँ के बिना अधूरा ही लगता ही। Mother Love Status
जब कागज पर लिखा मैने
माँ का नाम कलम अदब से
बोल उठी हो गये चारो धाम !
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका..!!
माँ तेरे दूध का हक !!
मुझसे अदा क्या होगा !!
तू है नाराज ती खुश !!
मुझसे खुदा क्या होगा !!
दोस्तो ये थी कुछ अनमोल शायरी आपकी अनमोल माँ के लिये जो आपको जरुर पसंद आयी होगी, इसी तरह कि शायरी ,स्टेटस और कोट्स रोज पाने के लिये हमारे Social Media पेज XYZ Shayari को Instagram और Facebook पर जरुर Follow करे धन्यवाद।