25+ Best Mahadev Shayari & Status In Hindi | महादेव शायरी।

इस दुनिया मे महादेव एक ऐसे भगवान है जिनके मानव तो क्या देवता भी भक्त है, शिव शक्ति महाशक्ति है। हिंदु धर्म मै सोमवार भोलेनाथ का वार (दिन) होता है, इस दिन शिव भक्त बाबा भोलेनाथ के मंदिर मे जाकर शिव शम्भु की आराधना करते है। आज के इस Social Media के जमाने मै कई महादेव भक्त अपने WhatsApp, Facebook और Instagram Story पर Mahadev Shayari और Status लगाकर भोलेनाथ को याद करते है, तो हम आपके लिये लेकर आये है 25+ बेस्ट Mahadev Shayari & Status In Hindi जो आप अपने Social Media पर लगाकर शिव के प्रति अपनी दिवानगी व्यक्त कर सकते है।

Latest Mahadev Shayari 2022

Also Read – Shri Krishna Shayari

Also Read – Motivational Shayari

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं। Jay Mahakal.

Mahadev Shayari in hindi

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ Har Har Mahadev

ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
हर हर महादेव!

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस
महादेव के चरणो में।

Mahadev Status In Hindi

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल

आँख बंद करके मैं इजहार करता हु
ए महाकाल
मैं आपसे हद से ज्यादा
प्यार करता हु।

नशे में महादेव की भक्ति नहीं
भक्ति में महादेव के लिए नशा होना चाहिए।

कही से खुश्बू आ रही हे
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गई हे
मेरे महाकाल के दरबार की

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है।

Bholenath shayari in hindi

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं डमरूधारी की भक्ति में लीन रहता हूं !

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो..!!

Mahakal Status in Hindi

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में महाकाल का पुजारी हु

Bholenath Status in hindi

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव

हैसियत बहुत छोटी हे मेरी
मगर मन मेरा शिवाला हे
महेनत तो करता रहूँगा में क्योकि
मेरे साथ डमरूवाला हे

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं भोले तेरी ही भक्ति में !

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

जिस समस्या का ना कोई सूझ हो
उसका समाधान सिर्फ़ “ॐ नमः शिवाय” है।

कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव

ना बादशाह बनना हैं
न मशहूर होना हैं
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।

Lord Shiva Quotes

मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा। New Mahadev Shayari Hindi

गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल..!!

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता।

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता।

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में
महाकाल बसते हैं।

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया

ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव