Maut Shayari In Hindi | मौत पर शायरी | Shayari On Death

हेलो दोस्तो XYZ shayari कि एक और पोस्ट में आपका स्वागत है, दोस्तो वैसे तो हमारे मन में मरने का खयाल नही आता लेकिन कभी हमारी Life में कुछ ऐसे हादसे हो जाते है जिससे जिने का मन नही करता और मरने का खयाल आता है, ऐसे में कई लोग Internet पर Maut Shayari या Shayari On Death खोजने लगते है।

अगर आपने भी किसी से बेपनाह प्यार किया था और उसने आपको धोखा दिया हो तो भी आपके मन में मरने के भाव आ सकते है ऐसे समय में हर कोइ mujhe maut chahiye शायरी खोजता है, तो आपके maut ki shayari & Status की तलाश यहा खत्म होती है हम आपके मन में चल रहे मरने के भावो को वयक्त करने के लिये लेकर आये Maut Shayari In Hindi जो आप अपने WhatsApp Status या Instagram Stroy पर लगा सकते है और निचे दिये गये 2 लाइन Death Status फ्री में Copy Paste कर सकते है

Maut Shayari In Hindi

Also Read – Dhokha Shayari

हम चाहते थे मौत ही हमको जुदा करे
अफ़सोस अपना साथ वहाँ तक नहीं हुआ।

Maut Shayari

पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में…
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।

मौत जाने चुपके से क्या कह देती है,
जाने वालो ने पलट कर कभी देखा ही नहीं।

मौत आए तो दिन बदलें शायद,
ज़िंदगी ने तो मार ही डाला है।

मौत को तो लोग यूँ ही बदनाम करते हैं,
तकलीफ तो साली ये Zindagi देती है!

maut shayari in hindi

Wakt का बिछड़ना ऐसे दिखाई दे रहा है,
हम जीते जीते अब मौत तक आ पहुँचे।

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है! Maut Shayari Hindi

लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।

मरने से डर उन्हें लगता है
जो अपनी ज़िन्दगी जी भर के नहीं जीते।

maut ki shayari

जहर पीने से कहाँ मौत आती है जनाब,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए।

तेरे क़रीब आ के बड़ी उलझनों में हूँ
मैं दुश्मनों में हूँ कि तेरे दोस्तों में हूँ।

वफा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती ! Death Shayari

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो
तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।

Shayari On Death

तुम्हारी जुदाई में हमें
इतना मरने से डर नहीं लगता
जितना जीने से लग रहा है।

कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।

कम से कम मौत से ऐसी उम्मीद नहीं मुझे,
ज़िंदगी तूने तो धोखे पे धोखा ही दिया है..!

Shayari On Death in hindi

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।

रात ख़्वाब में मैंने अपनी मौत देखी थी,
इतने रोने वालों में तुम नज़र नहीं आए। Maut Status

मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।

तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको,
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

जीने की वजह तक नहीं पूछी सारी उम्र किसी ने,
और मौत के दिन सबने पूछा की कैसे मरा !

इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख !
तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना !

मौत से पार पाना इंसान के बस में नहीं ,
मगर ज़िन्दगी को संवारना
इंसान के बस में है….!!!