Miss You Shayari | Yaad Shayari In Hindi – याद शायरी।

Yaad आना एक स्वाभाविक क्रिया है लेकिन जब आप प्यार मे होते हो तो आपको हर वक्त उस इंसान कि याद आती रहती है जिसे आप सच्चे दिल से प्यार करते हो, तो हमने आज कि पोस्ट में आपके लिये Miss You Shayari In Hindi (Yaad Shayari) लेकर आये है जो कि 2 Line वाली है जिसे आप अपने Lover को भेजकर उन्हे बता सकते है कि आप उनको Miss कर रहे है।

Yaad Shayari कविता का एक रूप है जो भावनाओं और यादों को जगाती है। हिंदी में “याद” शब्द का अनुवाद “स्मृति” और शायरी का अर्थ उर्दू भाषा में कविता से है। याद शायरी अक्सर पिछले अनुभवों, खोए हुए प्यार, या पोषित क्षणों के बारे में लिखी जाती है जो उदासीनता और लालसा की भावना पैदा करती है। ये कविताएँ व्यक्तियों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और आराम और सांत्वना देने वाली यादों को फिर से जीने का एक तरीका है। याद शायरी भारत और पाकिस्तान में व्यापक रूप से लोकप्रिय है, और सदियों से उर्दू शायरी परंपरा का एक प्रमुख हिस्सा रही है।

Miss You Shayari | Yaad Shayari In Hindi

Read Also – दर्द भरी शायरी

Read Also – प्यार भरी शायरी

Miss You Shayari

तुम दूर होकर भी,
सबसे करीब हो मेरे।

हम नही कहते हमे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाये रखना,
बस दूर होकर भी दुरीया ना लगे इतना रिस्ता बनाए रखना

चले आते हो बिना वजह ख्यालो में ,
एक तो वजह बताते दूर होने की।

कुछ भी नहीं है मेरे दिल में सिवा तुम्हारे,
तुम्हे अगर भुला दूँ तो Yaad क्या रखूँ। i Miss You

काश तम भी बन जाओ तेरी Yaado की तरह,
न Wakt देखे न Bahaana बस चली आये।

गुजर गई है लेकिन रोज Yaad आती है,
वो एक Sham जिसे भूलने की हसरत है।

ऐसा नही हैं Din नहीं ढलता या Raat नही होती,
सब Adhura सा लगता हैं जब तुमसे Baat नही होती।

तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ?
Aankhe तो बँद कर लू मगर इस दिल
का क्या करूँ। Miss u Jaan

मेरी हर Sans में तुम हो, मेरी हर Khusi में तुम हो।
तेरे बिन Zindagi कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो।
MISS YOU NY LOVE

फिर उसकी Yaad, फिर उसकी Aas, फिर उसकी Baate
ऐ दिल लगता है तुझे Tadpane का बहुत शौक है।

ना जाने कैसे उस शख्स को ये Hunar आता है ,
रात होते ही बस Aankho में उतर जाता है। New Yaad Shayari Hindi

कुछ तो कर अब मेरा अब ilaaj ऐ हकीम-ए-मुहब्बत,
हर रात वो Yaad आता है और मुझसे सोया नहीं जाता।

तेरी Yaado का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने Bahut देर कर दी है तुझे Bhulane में।

आज फिर से खुद को Barbaad कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे Yaad कर लेते हैं।

जब तुम मेरी Fikr करती हो तब
जिंदगी Zannat सी महसूस होती है !

ज़िंदा है तो Yaad कर लिया करते है,
नहीं रहेंगे तो Koi याद नहीं करेंगाँ।

काश तुम्हें Khwab ही आ जाये,की
हम तुम्हे कितना Yaad करते है.

आपकी Yaad जब भी हमें आती हैं
खुदा कसम बहुत Rulakar जाती है।

कितना Adhura लगता है,
जब Badal हो और Baarish ना हो,
जब Aankhe हो और Khwab ना हो,
जब कोई Apna हो और Paas ना हो,

चाहने से सब मिल जाता है,
फिर तू क्यों मेरा ना हो पाया? Best Yaad Shayari

“तेरी Yaad आती है तो Aankhe भर ही आती है!
वरना हर बात पर यूँ रोने की Aadat नहीं मुझे !

बनाई उन्होंने जबसे मुझसे दूरी है ,
हंस के जीना तो बस
मेरी एक मजबूरी है।

हमें हिचकिया तो आती है,
मगर हमे पता है कि वो हमें Yaad नहीं करते…

कभी Yaade कभी Baate कभी पिछली मुलाकाते,
बहुत कुछ Yaad आता है तेरी एक याद आने से !!

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Yaad Shayari In Hindi पसंद आती है तो आप हमे Instagram पर फोलो जरुर करे।