जब कोई चिज हमारे दिल को ठैस पहुचाती है तो हमे दुख होता है, गुस्सा आता है और फिर हमारा Mood Off हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अंदर से दुखी होते है या अकेला महसुस कर रहे होते है लेकीन कोई हमारी Feeling नही समझता, ऐसे मे हम Social Media पर Status (Story) पर Mood Off Shayari In Hindi लगाते है जिससे 2 Line मे हम उनको अपने मन के भाव Share करते है।
तो आज की पोस्ट मे हम लेकर आये है आपके मूड ओफ के लिये Heart Touching Shayari SMS जिसे आप Copy Paste करके अपने WhatsApp Status या Instagram Story पर लगा सकते है।
Mood Off Shayari In Hindi
Read Also – Hindi Sad Shayari
Read Also – Hindi Alone Shayari
जब दिल गैरो से लग जाए
तो अपनो मे कमिया नज़र आने लगती है! Moof Off😞

बहुत कुछ है कहने को पर पता नही क्यो,
अब कुछ ना कहू वही बेहतर लगता है..
किसी से उम्मीद ना रख ए दिल
यहा लोग सच्चे दिल की कदर नही करते..!
उन लोगो से दुरिया ही ठीक है,
जिन्होने नजदीकियो की कदर नही की..!
अकेले खुश रहना सिखो,
पता नही कब कौन छोड दे!
बहुत करीब से देखा है,
किसी को दूर जाते हुए..
कोई फर्क नही पडता मुझे अब,
बदल जाओ या भाड में जाओ Mood off
किस्मत और अपनो का कोई भरोसा नही,
कभी भी बदल सकते है।

खुद को गलत ठहराकर,
कहानी से निकल गये हम!
घाव ठिक हो जाने से,
हादसे नही भुले जाते! Mood Off Shayari Hindi
जिन से खतम हो जाते है उम्मिदे.
उनसे फिर शिकायत नही रहती..!
गलती और गलत मे छोटा सा फर्क है!
नियत का ! !
खुल के जीना है,
तो किसी पर मरना मत..!!
कभी उनकी कदर करक देखो,
जो तुम्हे बिना मतलब प्यार करते हैं
रंगो मे वो रंग कहा जनाब,
जो रंग कमबख्त लोग बदलते है!

बदलना कौन चाहता है,
लोग मजबूर कर देते है..!
सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानत्रे है,
की टुटने क दर्द क्या होता है….
किसी से सिर्फ उतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है।
इंसान अपनी लगाई हुई उम्मीदो से
ही जख्म खाता है।
खुद को जलील करवाने
का दुसरा नाम मोहब्बत है!
जो मजा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने मे कहा…
बेहतर है उन रिश्तो का टूट जाना,
जिन रिश्तो मे आप टूट रहे हो! Mood Off 😞

जहा दिल भर जाये,
वहा बहाने मिल ही जाते है!!
अच्छा नही होता,
ज्यादा अच्छा भी! Best Mood Off Shayari In Hindi
संबंध बडी-बडी बाते करने से नही,
छोते छोटे भावो को समझने से आते है!
बेपनाह मोहब्बत है,
बेपरवाह लोगो से!
जब नये मिल जाते है,
तो पुराने कहा याद आते है।
खुद से प्यार करना सीखो,
लोगो का क्या है आज इसके कल उसके!
वही छिन लेते है मिस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिया जाये कि तुम जरुरी हो!!
अगर आप हमारे शायरी फोटो रोज पाना चाहते है तो हमे Instagram पर Follow करे।
Download Also – Mood Off DP