हर किसी के ऐसे दिन ऐसे दिन कभी ना कभी जरुर आते हैं जब वे उदास महसूस करते हैं और उनका Mood Off हो जाता है। यह जीवन का एक सामान्य हिस्सा है, लेकिन कभी-कभी, आप कैसा महसूस कर रहे हैं इसे व्यक्त करने के लिए शब्द ढूंढना कठिन हो सकता है। यहीं पर मूड ऑफ की स्थिति आती है।
Mood Off Status छोटे, संबंधित संदेश होते हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। ये लोगों को यह बताने का एक शानदार तरीका हैं कि आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और आपको कुछ सहायता की आवश्यकता है।
Mood Off Status In Hindi
Also Read – Dukh Bhari Shayari
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया।
हम इश्क के सताये गये मुसाफिर जनाब
कभी भी जिंदगी खत्म कर सकते है..!!
आज मूड ऑफ है दुनिया ब्लैक एंड
वाइट लग रही है बिना गलती के।
रिश्ते हमेशा
दो वजह से खराब होते है,
ऐक अहम औऱ दूसरा वहम..!
कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने ,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने।
अब हद हो रही है बिना गलती के
सजा मिल रही है MOOD OFF.
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी।
आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है..!!
यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को,
जो दिल टूटने पर होता है किसी मर्द को।
कब तक उसके फरेब को एक हादसा समझूँ ,
उसने तो मेरी वफा का तमाशा बना दिया।
वो क्या रोयेगी मेरे दर्द पे जिसका दिल
फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे।
किसी का दिल जीतने के लिए
उसके पास दिल भी होना चाहिए !
इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है।
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँख से बह नही पाता ! Mood Off
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे ,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है,
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है।
जी भर गया है खुद
पर क्या करें मौत
ही नहीं आती…
अजीब सबूत मागा उसने मेरी मोहब्बत का,
भूल जाओ तो मानू कि मुझसे मोहब्बत हैं…!!
जब अपने ही दगाबाज हो तो ,
गैरों पर हम किस तरह इलज़ाम लगा सकते हैं।
जो ढूंढ रहे थे हमें भुला देने का रास्ता !!
हमने खफा होकर उनका काम आसान कर दिया !!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो
यारो, बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने।
कहने को तो लाखों मिल जाते है,
पर जरुरत पड़ने पर कोई साथ नही निभाते है।
जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न,
दिमाग़ वाले उतना ही उनका फायदा उठाते हैं।
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
कभी सोचा करता था, कैसे रह पाउगा तेरे बिना,
देख तुने ये भी सिखा दिया मुझे।
जिसके लिए जिंदगी खफा दी,
उसने किसी के और साथ वफा की। Mood Off
किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा,
मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है !
तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है…