Welcome to our collection of Hindi Motivational Quotes! These quotes are designed to inspire and motivate you to reach your full potential and overcome any obstacles you may be facing. Whether you are looking for a quote to kickstart your day or to remind yourself to stay positive and focused, you will find something here that speaks to you. So take a moment to browse through our collection, and find the quote that resonates with you. Let’s start your journey of inspiration, motivation, and positivity with Motivational Quotes In Hindi.
इस दुनिया मे कोई भी इंसान अपनी मा के पेट से सफल पैदा नही होता उससे इस संसार मे आने के बाद खुब मेहनत करके खूद के दम पर सफल बनना पडता है। हमारे भी Life मे बहुत सारे Dreams होते है जिन्हे हम पुरा करने के लिये दिन-रात कडी मेहनत करते है, लेकिन किसी को एक बार मे सफलता नही मिलती ऐसे मे हम निराश होकर हार मान लेते है तो इस समय आपकी सबसे ज्यादा मदद अगर कोइ कर सकता है तो वो है Motivativation तो XZY Shayari आपके लिये लेकर आया है जुनूनी प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में।
आप चाहे Zindagi के किसी भी पडाव मे हो चाहे Student हो Competition Exam कि तैयारी कर रहे हो या फिर Job या Business ये inspirational Quotes & Shayari आपको बहुत कुछ सिखायेंगे जिसको आप आपने जीवन से जोड पायेंगे ओर आपने लक्ष्य कि ओर आगे बढने मे मदद करेंगे।
Motivational Quotes In Hindi
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।

बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं।
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।
बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!
विद्यार्थी जीवन में आपके पास
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे
उतना ही सीखते जायेंगे।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो,
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी हैI
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते” Motivational Quotes In Hindi For Students
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं..!!
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें।
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहींI
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।

Also Read – Stylish WhatsApp About Lines
Also Read – Desh Bhakti Shayari
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
तकदीर भी बदलेगी
तस्वीर भी बदलेगी
हिम्मत ना हार
हाथों की लकीर भी बदलेगी।
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है..!!
कल को आसान बनाने के लिए
आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।
हार तो वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।
Struggle Motivational Quotes In Hindi
अपने Struggle को तब तक Secret
रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते।

आपका जीतना इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि,
सारा संसार आपके हारने का इंतजार कर रहा है।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं,
भगवान क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है, उसे कोई हरा नहीं सकता।
“इंसान को उसकी नींद से उसका अलार्म नहीं
बल्कि उसकी जिम्मेदारियां उठाती है”

जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने इस बात ने तोड़े है
की, “लोग क्या कहेंगे..” Motivational Quotes In Hindi 2023
अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।
आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते
पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है।

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है।
जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I
निंदा से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े,
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती हैl
आप वो काम करें
जिसमे आपको मज़ा आता है
वरना आप सारी ज़िन्दगी
किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे।
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर। Motivation Quotes In Hindi For Students
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
अच्छे लोग और अच्छी किताबें तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देतेI
मेहनत इतनी खामोशी से करो की
कामयाबी शोर मचा दे।

वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं
हासिल कर सकता है जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग।
तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो।
जो तुम कर सकतो हो वो करो।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है,
अगर इस दर्द को झेलते रहो तो कल
ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी।
Motivation Quotes In Hindi For Success
Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती हैI

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।
Struggle से कभी डरना नही चाहिए क्योंकि, ये
भी एक कहानी है जो Successful होने के बाद सबको बतानी है।
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं।
ज़रा सा हम कामयाब क्या हुए
लोगों ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए।
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो,
जो अन्धेरों में भी साथ दे।
जैसा आप सोचते हैं,
वैसा आप बन जायेंगे..!!

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
“इंतजार मत करिए। सही समय कभी नहीं आएगा।”
जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है।
कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।
मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।
माना की मुश्किल है सफ़र पर सुन ओ मुसाफिर,
कहीं अगर तू रुका तो मंजिल आएगी ना फिर,
कदम कदम मिलाये जा, गगन गगन झुकाए जा,
रख हौसला कर फैसला, तुझे वक्त बदलना है।
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं।
हर चीज़ की एक कीमत चुकानी पड़ती है
बिना कीमत चुकाए भिखारी को भी भीख नहीं मिलती।
लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है..!!
Life Inspiration Quotes
अवसर उसी को मिलता है जिसमें काबिलियत होती है।

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं।
इज़्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है..!!
Motivational Quotes in Hindi on Life
कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में।
कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है
क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता।
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं।
ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं..!!

दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की,
तो हार हरा नहीं सकती।
सिर्फ सोचने भर से केवल आप
कामयाबी हासिल नहीं कर सकते
आपको Action तो लेना ही पड़ेगा।
अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता।
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नही।
अच्छे इरादों से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती..!!
माना कि किताबों की बहुत अहमियत है, लेकिन सबक वही याद रहता है जो वक़्त सिखाता है।
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है।
ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा।
समस्या का गुलाम बनने वाले कभी
खुद के भाग्य का निर्माता नहीं बन पाते।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं।
सोच हमेशा ऐसी रखो
जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा,
और जो मुझे नही आता
उसे मैं सीख लूंगा।
घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है,
बस चलते रहो..!!
समय की बर्बादी आपको विनाश की ओर ले जाती है।
शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।
तो दोस्तो कैसे लगे उपर दिये गये Hindi Motivational Quotes अगर आप इनसे थोडे से भी Inspire हुये है तो हमे Instagram पर Follow और Facebook Page को Like जरुर करे, हम मिलते है ऐसे हि किसी मजेदार के साथ धन्यवाद।
Pingback: (50) Best Suvichar In Hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी मे! - XYZ Shayari
Pingback: Beautiful Good Morning Images With Unique Quotes - XYZ Shayari
Pingback: 50+ Maa Shayari In Hindi 2022 - माँ पर शायरी - XYZ Shayari
Pingback: 25+ Best Mahadev Shayari & Status In Hindi | महादेव शायरी।
Pingback: [Best-30] Thought Of The Day In Hindi - हिंदी सुविचार।
Pingback: Mana Ki Mushkil Hai Safar Mp3 Ringtone Download