नवरात्रि का त्योहार हिंन्दु धर्म का सबसे सबसे परित्र पर्व माना जाता है जिसमे मां दुर्गा के अलग-अलग रुप मे 9 दिन तक पुजा कि जाती है। Navratri का त्योहार यानि शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) इस बार सोमवार, 26 सितंबर से शुरू हो रही है। और बुधवार, 5 अक्टूबर समाप्त होगा। अगर आप Navratri Wishes In Hindi खोज रहे है तो आप सही जगह है।
Shardiya Navratri 2023 के खास उत्सव पर हम आपके लिये लेकर आये है नवरात्री की शुभकामनायें, Shayari, Status और Quotes वो भी In Hindi तो आप भी अपने दोस्तो और चाहने वालो को हेप्पी Navratri Wish करे और Navratri Status Images भी जरुर भेजे।
Read Also – Happy Dussehra Wishes
Read Also – Mahadev Shayari
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति
का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।

दिव्य है आखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार।
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया माँ शेरोंवाली ने,
दिल खोल कर दिया… जय हो शेरोंवाली माँ। – Navratri Wishes In Hindi
कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें करें स्वीकार।
Happy Navratri 2023
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,
सम्पति और शक्ति दे। नवरात्रि की शुभकामनाएं।

कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्री।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि
चलो शरण में जगदम्बे की चलते है,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते है। Happy Shardiya Navratri 2023
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं। Navratri Shayari

माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो
को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है। नवरात्री की
हार्दिक शुभकामनायें।
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी।
नवरात्री की शुभकामनाये।
शेर पर सवार होकर;
खुशियों का वरदान लेकर;
हर घर में विराजी अंबे माँ;
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि! जय माँ दुर्गा
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा,
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
हैप्पी नवरात्री

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्री
जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।
र्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि
घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह।
सुख-शांति का वास हो।
कुमकुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार।

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार॥
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि
माता का पर्व आता हैं,
हज़ारो खुशिया लता हैं,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता हैं।
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि
“Wishing a very Happy Navratri to you.
May Maa Durga is always there to impart you with
great strength to fight all your challenges.”

May this Navratri
Fill Your life with the colors
Of Happiness and Prosperity.
Wishing You and Your Family
A very Happy Navratri
May Maa Durga Durgatinashini bring joy to
you and your loved ones. May the Divine blessings
of Maa Durga be with you always Happy Days Puja.
Happy Navratri.
This Navratri, may Goddess Durga remove all your
sufferings and may you get blessed with a happy
and healthy life. Jai Mata Di.
May the blessings of the goddess be upon you.
Happy Navratri.
On this auspicious occasion,
I wish the colour, bliss and beauty of this
festival be with you throughout the year.
Happy Navratri
I wish you Happy Happy Navratri and
I pray to Goddess for your prosperous life.
May you find all the delights of life,
and May your all dreams come true.
दोस्तो ये थे कुछ Navratri (Garba) Wishes For Whatsapp Status तो आप भी इस बार नवरात्री का त्योहार धुम धाम से मनाए और हर रोज नयी-नयी हिंदी शायरी पाने के लिये हमे Instagram और Facebook पर जरुर Follow करे।
Pingback: जन्माष्टमी शायरी! Krishna Janmashtami Shayari, Status In Hindi 2022