Shayari On Papa – वो किस्मत वाले होते हैं जिनके पास Baap होता है, पिता अपने परिवारों के लिए शक्ति और समर्थन के स्तंभ हैं। वे अपने प्रियजनों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अपने बच्चों में मूल्य और नैतिकता पैदा करते हैं। एक पिता का प्यार बिना शर्त होता है, आइए Papa इस प्यार को Papa Shayari In Hindi के रुप मे वयक्त करे।
Shayari On Father – पिता पर कुछ लोकप्रिय शायरियों में “बाप है तो दुआओं का असर होता है, बाप नहीं तो ज़िंदगी बेकार होती है” जैसी पंक्तियाँ शामिल हैं, जिसका अनुवाद “अगर पिता है, तो प्रार्थनाएँ प्रभावी हैं, यदि पिता नहीं हैं, तो जीवन बेकार है।” यह शायरी एक बच्चे के जीवन में एक पिता की उपस्थिति के महत्व पर प्रकाश डालती है और यह बताती है कि Papa के बिना कैसे सब बदल जाता है।
Papa का प्यार वास्तव में एक वरदान है। यह एक ऐसा प्यार है जो हमारे दिलों को छू जाता है और हमेशा हमारे साथ रहता है। यह एक ऐसा प्यार है जो हमें बेहतर बनने और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए प्रेरित करता है। तो, आइए हम पापा के प्यार की सराहना करने के लिए कुछ समय निकालें, और हमारे जीवन को आकार देने वाली पितृ भक्ति के लिए Shayari के रूप में अपना आभार व्यक्त करें।
Papa Shayari In Hindi
Read Also – माँ पर शायरी
Read Also – भाई पर शायरी
नहीं समझ पा रहा कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ्ज ही नहीं है मेरे पास जो बता सके एहमियत आपकी.. Love You Papa.

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,
ज़माने में Baap कहते है जिसको।
न रात दिखाई देती है,
न दिन दिखाई देते हैं,
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं।
दुनिया का सबसे
अमीर इंसान भी Papa के
बिना गरीब होता है!
Zindagi का हर सफर आसान बन जाता है,
जब Papa कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं।

छोटी-छोटी तकलीफों में हमें माँ याद आती है,
मगर बड़े बड़े हालातो में हमें पापा याद आते है..!
कुछ लोगों का Pyaar कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!
मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,
चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता,
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वह मेरे Papa ही है,
जो मेरी खैरियत पूछते हैं।

पिता के बिना Zindagi वीरान होती हैं,
तन्हा Safar में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर Raah आसान होती हैं।
लिखने की बुनियाद कलम है, और ये
कलम मुझे मेरे Papa ने दिलाई.
पिता का बलिदान ही जग में महान है,
पिता से ही हर बच्चे की ऊंची उड़ान है..!
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मेने देखा है एक फरिश्ता
मेरे पिता के रूप में।
पूरी दुनिया चाहे मेरे ख़िलाफ़ हो…
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो।

बेटे होने का Farj कभी तुम भी निभाना,
जब Papa ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।
मेरे होठो की हँसी मेरे
Dad की बदोलत है
मेरी आँखो मे Khushi मेरे
Dad की बदोलत है !
Shayari On Father In Hindi
Papa को जो सीने से एक बार लगते है,
Duniya का बोझ उनका हल्का हो जाता है !!!
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा Zindagi
आये जो बच्चों के काम..!!
Maa के बिना घर सुना है और Papa के बगैर ज़िंदगी!

मेरी जिन्दगी में जो आज
ये दौलत शोहरत और इज्जत है…
वो सिर्फ मेरे पापा की बदौलत है। Shayari On Father
दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन एक बात तो साफ़ है,
कि पिता की फटकार में भी,
बेटे के लिए प्यार छुपा होता है ! Papa shayari hindi
मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता।
पिता का हाथ पकड़ लो लोगो के पाव
पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
वो Qismat वाले होते हैं
जिनके पास Baap होता है।

किस तरह बयान करूं
Bapu की खूबियो को
शब्द नही मिलते
तारीफ-ऐ-काबिल होने को..! Father Shayari In Hindi
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह Baap ही होता है।
Father’s Day Shayari
पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं। Happy Father’s Day
जिस घर मे माँ-बाप
हँसते है प्रभु स्वयं
उस घर मे बसते है !
अपनी जवानी लुटाकर मेरा बचपन बनाया है,
मेरे पिता ने मुझको जीवन जीना सिखाया है।

पिता वो प्रकाश है जो खुद जलकर,
हमारी जीवन में रौशनी लाते है !!! Happy Father’s Day
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे Papa का घर नहीं।
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैने पापा से अमिर इंसान आज तक नहीं देखा। Happy Father’s Day
पिता चाहे अमीर हो या चाहे गरीब
अपने बच्चों के लिए वो बादशाह होता है !
मुझे Mohabbat है अपने हाथ की सब उंगलियों से ,
ना जाने किस को पकड़ कर पापा ने मुझे चलना सिखाया था ।
ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ,
पापा ने कभी कोई ख्वाइश
अधूरी ही नहीं रखी।

Father’s Day की बधाई उन्हें भी जो साइकिल
को पीछे से पकड़ बैलेंस बनाना सिखाते हैं। Happy Father’s Day Wishes
हर पल चमकने वाला
दूजा कोई सितारा ना देखा
मेरे बापू जैसा इस जमाने
में कोई सहारा ना देखा..!
अंत में, पिता पर शायरी बिना शर्त प्यार और पिता द्वारा प्रदान किए जाने वाले समर्थन को श्रद्धांजलि देने का एक सुंदर तरीका है। यह इस बात की याद दिलाता है कि हमारे जीवन में पिता कितने महत्वपूर्ण हैं और कैसे उनके प्यार और मार्गदर्शन को कभी बदला नहीं जा सकता। तो, अगली बार जब आप अपने पिता के लिए अपना प्यार और आभार व्यक्त करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए शायरी का उपयोग करने पर विचार करें।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई Papa Shayari in Hindi पसंद आई है और एसी ही हिंदी शायरी रोज अपने मोबाइल कि स्क्रीन पर पाना चाहते है तो हमे Instagram पर Follow जरुर करे।