Raksha Bandhan भाई बहन का एक पवित्र त्योहार होता है, कहने को तो ये सिर्फ एक त्योहार है लेकिन याद दिलाता है वो भाई बहन के वो बचपन के पल वो झगडे जब भाई और बहन आपस मे किसी ना किसी बात पर लडते झगडते थे लेकिन प्यार भी बहुत करते थे। इस पोस्ट मे हमने Rakhi के इस पवित्र त्योहार को Wish करने ले लिये Raksha Bandhan Shayari In Hindi लिखी है With Happy Rakhi Images जो आपको जरुर पसंद आयेगी।
Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2023
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

Also Read – Pyaar Bhari Shayari
Also Read – Dard Bhari Shayari
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड,
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।
सारे जमाने में सबसे जुड़ा,
भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल,
रेशम के धागों में विश्वास होता है। Happy Raksha Bandhan

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं,
हैप्पी रक्षाबंधन।
कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का पर्व है रक्षाबंधन।
आप सभी को राखी की शुभकामनाएँ।
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें। Raksha Bandhan Shayari 2023
चंदन की लकड़ी फूलों का हार ,
अगस्त का महीना सावन की फुहार ,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan Images

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है राखी का त्यौहार।
राखी की शुभकामनायें
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान। Happy Rakhi

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं,
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है। Raksha Bandhan Shayari In Hindi
बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं,
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है,
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का,
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
Happy Raksha Bandhan My Dear Sister
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं।
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
दोस्तो अगर आपको हमारी Post रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता पसंद आई हो तो अपने भाई/बहन से को जरुर Share करे और हमारे Social Media अकाउंट Instagram पर Follow और Facebook Page को Like करना ना भुले, हम मिलते है आपको किसी नयी पोस्ट मे तब तक के लिये हेप्पी रक्षा बंधन।