हमारे जीवन मे भी सुख ओर दुख आते रहते है। दुख भी दो तरह के होते है एक वो जब हमारे शरीर मे कोई घास लगने से पिडा हो और दुसरा वो जब हमारा कोई दिल तोड दे या हमारे साथ धोखा कर दे तो हमे बिना घाव के दर्द होता है, घाव तो समय के साथ भर जाता है लेकिन दिल पर लगी चोट कभी नही भरती। हम आपके लिये आज Sad Quotes In Hindi लेकर आये है जिनसे आप अपना दर्द व्यक्त कर पायेंगे।
इस दुनिया मे हर चिज का अपना एक समय होता है, चाहे वो मौसम हो या धुप उसी तरह दुख: और सुख का भी एक समय होता है। दोस्तो एक बात हमेशा याद रखना हमे सबसे ज्यादा Dard और धोखा हमारे अपने ही देते है। इसलिये साथ सबके रहिये लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर किजीये।
निचे हमने आपके लिये बहुत सारे Very Sad Quotes, Sad Status & Sad Shayari लिखी है जिसके हर एक शब्द मे Sad Feeling और Emotion है जिनको आप अपने विचारो से मिलता-जुलता पायेंगे।
Sad Quotes In Hindi
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।

“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता
लेकिन निकल जाने पर मन
हल्का हो जाता है।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं…

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!”
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
आदते बहुत है उनकी,
एक आदत हम भी हुआ करते थे।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे..!!
ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है,
जब उसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा
जरूरी हो गया है ।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
उदास लोगो की मुस्कुराहट सबसे खूबसूरत होती है।
मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब,
कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है।
जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!”
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता..!!
किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही
जीना सीख जाए।
Breakup Quotes

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए।
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है,
वो कभी आपका नहीं हो सकता।
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है, जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।
कुछ लोग जिंदगी से तो चले जाते है,
मगर दिल से कभी नहीं जा पाते है। Sad Quotes In Hindi
“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।

हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को..!!
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद
उन की बद-दुआओ का असर हैं।
अलविदा कहने में
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
मुझे अब किसी की बात का बुरा नहीं लगता
क्योंकि अब मुझे कोई अपना नहीं लगता !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ
अकेले रहने में और अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।
Sad Quotes Hindi

“वो किताबों में लिखा नहीं था !
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!”
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि,
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है,
जो नसीब में नहीं होती।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है..!!
कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।
टूट कर बिखर जाते हैं,
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं।
कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं। Sad Quotes
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
Pingback: New Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में! - XYZ Shayari
Pingback: Dukh Bhari Shayari In Hindi ! दर्द भरी शायरी हिंदी मे। - XYZ Shayari
Pingback: SORRY Status In Hindi ! माफी स्टेटस हिंदी मे - XYZ Shayari
Pingback: (50) Best Suvichar In Hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी मे! - XYZ Shayari
Pingback: Best Attitude Shayari In Hindi 2022 - आग लगाने वाली एटीट्यूड शायरी!