कडाके की गर्मी के बाद जब पहली बारिश होती तो आशिको को अपने महबूब की याद आ जाती है, चुकी बरसात का मौसम प्यार की निशानी होती है इसलिये जो लोग प्यार में होते है वो अपने Lover के साथ भिगना चाहते है। जब भी First Baarish होती है तो बहुत सारे आशिक Shayari On Baarish और Barsaat Status खोजने लगते है जिसे वो अपने Social Media पर Share करके अपने दिल की बात अपने चाहने वाले तक पहुचा सके।
निचे हमने Shayari Lover के लिये Savan ki barsaat पर शायरी और बहुत सारे Romantic Love Shayari & Status With Images पेश कि है जिसे आप फ्री में Copy Paste कर सकते है और उनके फोटोज भी Download कर सकते है।
हमारे द्वारा बनाये गये Rainy Day Special Quotes In Hindi Pictures को अपने WhatsApp, Instagram और Facebook पर Share करके बरसात के प्रती अपनी दिवानगी वयक्त करे।
Shayari On Baarish – बरसात पर शायरी
Also Visit – 2 Line Love Shayari
मुझे ऐसा ही जिन्दगी का हर एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग तु चाहिए !!

सारे इत्रों की खुशबू आज मन्द पड़ गयी,
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गयी।
काश ऐसा हो पाता, मेरा प्यार बादल बन कर तुझपे बरसता।

मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो baarish बन के आ।
याद आई वो पहली बारिश…
जब तुझे एक नज़र देखा था।

ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये..!!
इश्क की बारिश में
ताउम्र हम खुद भीगते
रहे, तेरी याद में कभी रोते
रहे तो कभी हंसते रहे..!

कही फिसल ना जाओ, ज़रा संभल के रहना
मौसम बारिश का भी है, और मोहब्बत का भी है।
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिश हुआ करे तो भीग जाया कर।

न कोई छत्रछाया है न कोई मोह माया है…
बारिश से ज्यादा तो मुझको तेरी यादों ने भिगाया है !!
ज़रा ठहरो, बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!

बारिश की बुंदे भी क्या वफा निभाती हैं,
दूर आसमा से निकल कर,
जमी में मिल जाती हैं।
तुम थे तो पिछली बारिश ज़िन्दगी थी।
इस बार तो सिर्फ पानी बरस रहा है।

कल रात मैंने सारे ग़म आसमान को सुना दिए,
आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है।
पहली बारिश का नशा ही,
कुछ अलग होता है,
पलको को छूते ही,
सीधा दिल पे असर होता है।

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ मैं।
हमारे शहर आ जाओ,
सदा बरसात रहती है,
कभी बादल बरसते हैं,
कभी आँखे बरसती हैं !!
कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे,
तन्हा तो मेरी आंख हर रोज बरसाती हैं !! Best Shayari On Baarish
बंजर सा लगने लगा है ये समां,
अब बरस जाओ न पहली बारिश कि तरह।
पहले बारिश होती थी
तो याद आते थे,
अब जब याद आते हो
तो बारिश होती है !!
वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है,
वो जानता है कि हर बूंद उसकी ही तरह तन्हा है।
बारिश और मोहब्बत दोनों ही
यादगार होते है,
बारिश में जिस्म भीगता है
और मोहब्बत में आंखे।
कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में
चलते चलते अपनी यादों को रोको
मेरे शहर में बारिश हो रही है!!
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की – Barsaat Status In Hindi
हो गई बारिश. हमारे शहर मे भी,
अब रोती हुई आँखो के, आँसू भी छिप जाएंगे….!
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।