दोस्तो गलती सबसे होती है दुनिया मे ऐसा कोइ इंसान नही है जिससे कभी कोइ गलती ना की हो लेकिन जब हमारी गलती कि वजह से रुठ जाता है, तो उसे माफी मांग कर मनाना भी हमको ही होता चाहे वो Friend हो या Girlfriend तो इस Post मै हम आपके लिये लेकर आये है Sorry Status In Hindi जिसमे माफी मांगने के लिये कुछ Shayari Status पेश कि गयी है वो भी Sorry Image के साथ।
हो सकता है आपका दोस्त, BF, Wife या Lover आपकी किसी बात या गलतफहमी से गुस्सा हो गया हो और आपसे बात नही कर रहा हो, तो निचे दी गयी पोस्ट मे बताया गया है कि शायरी में सॉरी कैसे बोले अगर आप उनको ये Sorry Status Image भेजेंगे तो वो आपको जरुर माफ कर देंगे।
Sorry Status In Hindi
हो गई खता अब माफ़ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है
जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हौ जाता है,
तौ यै दिल नासुर बन जाता है. Please मुझै माफ कर दौ.
मुझे बहुत दुःख है के मैंने तुम्हारा दिल दुखाया,
ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा.
झगड़ा तभी होता है
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है
जब प्यार होता है.

शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
मत रूठा करो सुना है,
सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती..!!
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो..!!
Sorry Status For Girlfriend

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते !!
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो !!!
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है !!!
मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है.
मेरा आपको इस तरह चोट पहुंचाना मेरी बहुत बड़ी गलती थी.
I Am Sorry

किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के,
वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए.
दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठें !!
ज़िंदगी में सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है !!!
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये !!!
Sorry Status For Friend

मैंने खुद की ख़ुशी के लिए तुम्हारी ख़ुशी को अनदेखा किया, मुझे माफ़ कर दो।
रिश्तों में दूरियां तो आती–जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है
I_Am_So_Sorry 🙏
Pagal….
नाराज़गी हमसे हैं और
तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं!!
Sorry Yaar मेरी वजह से आप Heart
हुए हो तो मुझे माफ़ कर दो!!!
गलती आपकी हो या मेरी,
रिश्ता तो हमारा है ना Sorry Status In Hindi
सॉरी भी आपको वही बोलता है जिसकी,
जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
अब हमें तमन्ना है तो बस इसी बात की
कि जल्द तुम हमें माफ़ कर दो
तुम्हारी नाराज़गी के ये दिन हमें जीने नहीं दे रहे
नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती है,
मुलाक़ात से भी प्यारी किसी की याद होती है!!
सारी दुनिया खामोश हैं आहटें ना साज हैं
क्यों लहरे रुकी हुई हैं आप क्या नाराज हैं!!!
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है.
गलती मेरी थी,
प्लीज मुझे माफ़ करदो..!! सॉरी स्टेटस
कर दो माफ़ अगर हुई
कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और
अब रहा नहीं जाता हमसे !
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें,
पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो।
Pingback: Feeling Alone Status In Hindi (2022) - अलोन स्टेटस हिंदी में!
Pingback: Wakt Shayari In Hindi - वक्त पर शायरी।
Pingback: Shayari On Trust In Hindi - विश्वास पर शायरी!