[Best-30] Thought Of The Day In Hindi – हिंदी सुविचार।

Just as pure food is needed for a good body, in the same way good thoughts are needed for a good mind, so in today’s post XYZ Shayari has brought small 2 line inspiring thought of the day in Hindi which you can read in your morning. You can wish for a good and inspirational morning by sharing it with your friends.

Thought Of The Day In Hindi

Read Also – Motivational Quotes

Read Also – Good Morning Quotes

सोच अगर सही हो तो,
हर चेहरा, खुबसुरत है..!!

Thought Of The Day

ज्यादा देने वाला हमेशा ठगा गया,
चाहे वह प्रेम हो, साथ हो, या विश्वास हो..! Good Morning

इंसान में इतनी ताकत हमेशा होनी चाहिये कि,
अपने दुख, और अपने संघर्षो से अकेले जुझ सके।

यु ही नही होती, हाथ की लकीरो के आगे उंगलिया,
भगवान ने भी Kismat से पहले Mehnat लिखी है…!!

परायो को अपना बनाना सबसे आसान होता है लेकिन,
अपनो को अपना बनाये रखना बहुत ही मुश्किल! “शुभ प्रभात”

जिन्दगी कुल्फी की तरह है,
Test करो या Waste करो, पिघल तो रही है,
इसलिये ज़िंदगी तो टेस्ट करना सिखो!
वेस्ट तो वैसे भी हो रही है।

सही लोग अगर साथ हो तो,
बुरे दिन भी अच्छे बन जाते है।

Thought Of The Day In Hindi

सादगी से बढकर कोई श्रंगार नही होता!
और विनम्रता से बढकर कोई व्यवहार नही होता!!

आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के हजारो इंसान है। – शुभ प्रभात

जिंदगी मे खुबसुरत लोग तो बहुत आते है,
लेकिन जो जिंदगी को खुबसुरत बनाए,
वो लोग बहुत कम होते है!

साझेदारी करो तो किसी के Dard की करो,
क्योकि Khusiyon के तो दावेदार बहुत है!!

तनाव से केवल समस्याए जन्म ले सकती है,
समाधान खोजना है तो मुस्कुराना ही पडेगा। best thoughts in hindi

सुख सुबह जैसा होता है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलता है।

hindi suvichar

प्यार, सम्मान और अपमान तीनो एक प्रकार ना निवेश है,
जितना आप दुसरो को देंगे, आपको उससे कई गुना वापस मिलेगा।

किसी ने क्या खुब कहा है,,
“Akad” तो सब मे होती है…लेकिन
झुकता वही है जिसे रिश्ते की “Fikr” होती है।

तुम्हारा एकांत ही तुम्हे मनुष्य बना सकता है,
भीड तो तुम्हे भेड बना देगी…! Good Morning

इंसान कितना भी अमीर क्यो न बन जाए…
Takhlif बेच नही सकता और Shukun खरीद नही सकता..!

Inspiring Hindi Thought for life 2023

मुस्कुराने से जिंदगी के, आधे दु:ख दुर हो जाते है।

समय दिखाई नहीं देता पर
सब कुछ दिखा जाता है..!

Thought in hindi

चेहरे पर मुस्कान बनाये रखिये साहब,
ज़िदगी में अच्छे बुरे दिन तो आते रहेंगे..

सबको गिला है, बहुत कम मिला है..
जरा सोचिए…आप जितना,
कितनो को मिला है..??

Wakt आपका है.. चाहो तो सोना बना लो,
चाहे तो Sone मे गुजार दो…Morning Quotes

किसी को परखने का नही,
हमेशा समझने का प्रयास करिए…

अपने स्वभाव को हमेशा सुर्य की तरह रखिये,
न उगने का अभिमान न डुबने का डर…

कहने को तो सारे रिश्ते अच्छे होते है,
पर जो समय पर साथ दे वही सच्चे होते है।

Morning Thought of the day

जिवन में ज्यादा रिश्ते जरुरी नही है,
पर जो रिश्ते हो उनमें जिवन होना जरुरी है।

Wakt बीत जाने के बाद कद्र की जाए तो,
वो कद्र नही बल्कि Afsos ही कहलाता है। – thought in hindi for student

स्वीकार करने की हिम्मत और,
सुधार करने की बियत हो तो
इंसान बहु कुछ सीख सकता है।

बडी जीत हासित करने के लिये,
बडी चिजो को दाव पर लगाना पडता है।

If you like our Motivational Hindi thoughts, then you must follow our Instagram page, where you will get Shayari, quotes, and status in Hindi daily.

1 thought on “[Best-30] Thought Of The Day In Hindi – हिंदी सुविचार।”

  1. Pingback: [50] Best Suvichar In Hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी मे! - XYZ Shayari

Comments are closed.