आज के समय मे सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Messenger एप WhatsApp है, ओर आज-कल लोग से Call ज्यादा Chatting से बात करते है और ऐसे मे जब कोई आपकी Profile Visit करता है तो आपके About Line Status को जरुर पढता है, जिससे वो आपके बारे मे जान पाये की आपने अपने WhatsApp About Lines in hindi क्या लगा रखी है।
वैसे तो WhatsApp कि Profile पर कुछ About लाइन Default रुप मे होती है लेकिन वो कुछ खास नही होती, लेकिन XYZ Shayari आपके लिये लेकर आया है Best Stylish WhatsApp About Status जो आप अपने About Lines मे लगाकर अपने प्रोफाइल को एक New Look दे सकते है।
अगर आप भी Google पर WhatsApp About Lines In Hindi खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है, यहा आपको Love, Sad, Dosti, Attitude और Stylish Status मिलेंगे वो भी 2 Liner तो देर किस बात कि निचे दि गयी About Line Copy करे और अपने WhatsApp Profile पर Paste करे।
Whatsapp About Lines In Hindi

शेर खामोश हो जाने से जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता..!!
इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी मै शहर का शायर हु कोई MRF का टायर नही।
समय अच्छा जरूर आता है मगर समय आने पर।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
“आईना छोड़ो, आजकल मैं सपने में भी खुद को ही देखता हूँ।”
जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे
कदम लड़खड़ाये तो पता चला कि पी ली है, वरना याद में आपकी वैसे भी हम नशे में रहते हैं।
बहोत शरीफ हूँ मै, जब तक कोई ऊँगली ना करे।
जो आपसे दिल से बात करते हो उनको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना।

मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।
मंज़िल तो मौत है, सफर का मज़ा लो।
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है।
इंसान खुद जिम्मेदार है अपनी अच्छाई और बुराई का।
मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD
One Liner WhatsApp About Lines
कम बोलो, सच बोलो..!!
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं.. तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए।
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है, बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हल्की फुल्की है।
वक्त दिखाई नहीं देता है पर दिखा बहुत कुछ देता है।
तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर।
काम ऐसा करो कि नाम हो जाये, या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाये।
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं, हमने उन्हें कभी कुछ समझा ही नहीं।
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
कितनी छोटी रात हुआ करती थी, जब बातें हमारी रोज हुआ करती थी।
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,वो अपनी आँखो का इलाज करवाये..!

कद्र और कब्र कभी भी जीते जी नहीं मिलती
शायर तो हम दिल से है, कमबख्त दिमाग ने व्यापारी बना दिया..!!
भीड़ से अलग निकलना ही ज़िंदगी है।
दो ही चीजें अच्छी लगती हैं, एक तू और दूसरा तेरा प्यार।
Attitude 2 Liner WhatsApp About Status

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
आग तो हमारे तेवर भी लगाते है।
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे तुम बस उतना जानते हो जितना हमने बता रखा है।
उसने कहा तुम गलत हो, मैने कहा आप गलतफ़हमी में हो, मैं तो बहुत गलत हूँ।
हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है।
लोग तुम्हें जानते होंगे, मुझे मानते हैं।
चर्चे उन्हीं के होते है जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है।
जिंदगी अपनी है तो,😊 अंदाज भी अपना ही होगा🤙
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,आशिक़ हो या हो आतंकवादी।
सबके साथ गलत करते हो तो, खुद के साथ गलत होने का इंतज़ार भी करते रहना।
संघर्ष है तो ज़िन्दगी है।

जो बोलना है मुँह पर बोलो, ये स्टेटस स्टेटस क्या खेलते हो।
आजकल की Relationship ट्रस्ट से कम औेर Screenshot से ज़्यादा चलती है..!!
बदल गए है हम क्योंकि बात अब औकात तक आ पहुंची है।..
भूख रिश्तों को भी लगती है, एक बार प्यार परोस कर तो देखिए।
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना … कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
बाप की दौलत पर क्या घमंड करना मजा तो तब है ज़ब दौलत आपकी हो और बाप घमंड करें।
जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!😎
हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता।
ऊपर वाला भी आशिक़ है हमारा, इस लिए किसी का होने नहीं देता।
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।

रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से, एक जगह अपनी औकात भी है
कितना लिहाज करते हो मेरी, कभी मेरी बातों का भी रख लिया करो।
मंज़िल बड़ी है तो दिल भी बड़ा रखो।
लफ्ज़ तो दिल से निकलते हैं, दिमाग से तो मतलब निकलते हैं..!!
Pingback: Motivation Quotes In Hindi | जुनूनी मोटिवेशन कोट्स हिंदी मे।