New Stylish WhatsApp Status In Hindi 2023

Looking for the latest and most popular WhatsApp status in Hindi? Check out our extensive collection of Hindi WhatsApp status messages, Photos & Shayari that will surely make your day. Get inspired and share your thoughts with your friends and family with these amazing WhatsApp Status in Hindi. Browse now and find the perfect WhatsApp status to suit your mood and express yourself in the most meaningful way.

Hindi is one of the widely spoken languages in India, many people search for WhatsApp Status to express their thoughts, and feelings or share quotes with their friends and family. These Hindi statuses range from funny and entertaining to inspirational and motivational and can be easily shared with your WhatsApp contacts.

WhatsApp Status In Hindi

Read Also – Rishte Shayari

उसकी मोहब्बत साये कि तरह थी,
आदत लगते ही शाम हो गयी..

WhatsApp Status

हमने कहा ही नही तुम हमे अच्छा कहो,
कुछ लोगो के लिये हम बुरे भी अच्छे है।

उस चेहरे को खुश रखना ए खुदा,
जिस चेहरे को हम चाहते है।

मुझे ये बात समझने मे बहुत वक्त लगा, की
मेरा सबके लिये अच्छा होना, मेरे लिये अच्छा नही…!

WhatsApp Status in hindi

दुनिया से दोस्ती अच्छी है,
मगर भगवान से यारी की तो बात ही कुछ ओर है।

Sad WhatsApp Status

रुकने वाला वजह ढुंढता है,
और जाने वाला बहाना।

इश्क़ है या दोस्ती पता नही, पर जो तुमसे है,
वो किसी ओर से नही।

WhatsApp Status image

अपने स्वभाव को हमेशा सुर्य की तरह रखिये,
न उगने का अभिमान, न दुबने का डर !

हुनर झुकने का मुझमे भी बहुत है मगर,
हर चौखट पर सजदा करु, ये मुझे गवारा नही।

बडे महंगे पडे मेरे रिश्ते मुझ पर,
अपना अपना कहकर मेरी जिंदगी ले गए !

WhatsApp Status photo

अपना वो है जो,
किसी और के लिए, तुम्हे नजरंदाज न करे..!

एक वक्त के बाद जिन्दगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती..!

Attitude WhatsApp Status Hindi

दिखावे की कोशिश मत करना,
जब परफेक्ट हो जाओगे तो खुद ही नजर आ जायेगा।

image WhatsApp Status

समय नई जख्म देता है..
शायद इसीलिए घडी में फुल नही,
कांटे होते है!

तकलीफ खुद ही कम हो गई,
जब अपनो से उम्मिद कम हो गई।

जहर भी फेल है,
कुछ लोगो की जुबान के आगे।

shayari WhatsApp Status

चाहने वाले तो बहुत मिल जाते है,
मगर परवाह करने वाला, हर कोई नही होता।

सोचा था बतायेंगे सब दर्द तुमको मगर,
तुमने तो ये तक नही पुछा की खामोश क्यो हो…

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
आप उसे कभी जित नही सकते।

hindi WhatsApp Status

मौन सबसे अच्छा उत्तर है किसी ऐसे व्यक्ति के लिये..
जो आपके शब्दो को मह्त्व नही देता..

इंतजार क मजा तभी आता है जब,
बात करने वाला, सिर्फ आपके लिये Online आता हो।

कर्म पर विश्वास रखो और इश्वर पर आस्था,
कितना भी मुस्किल समय हो जरुर निकलेगा रास्ता।

Whats App Status

लगाव उस घाव का नाम है!
जो कभी भरता नही है।

जब नये मिल जाते है तो,
पुराने कहा याद आते है।

सबकी परेशानिया सुनते है,
खुद की बताने का मन नही करता!

hindi WhatsApp Status 2023

नफरत नही है किसी से बस,
अब किसी पे भरोसा नही रहा!

कहने को तो बहुत अपने होते है..
मगर जब मन उदास हो तो,
कोई पुछने वाला भी नही होता।

आग अपने ही लगाते है,
ज़िंदगी को भी और लाश को भी…!

love WhatsApp Status

तुम बदले तो बदले मगर अब हम,
बदलेंगे तुम बदलाव देखना..

WhatsApp Status For Girl Attitude In Hindi

खुद की किमत गिर जाती है,
किसी को किमती बनाने की चाह में!

हमसफर हसाने वाला होना चाहिए,
रुला तो ज़िंदगी भी रही है।

life partner status

जिसको जितना अपना मानो वह,
उतना गैर निकलता है…!
तुमसे एक बार फिर मिलना है,
हा बिल्कुल पहेली बार की तरह!

बदल ना जाना दुनिया कि तरह,
मेरा आखिरी यकिन हो तुम।

बहुत अकेला कर दिया है अपनो ने मुझे,
समझ नही आता क़िस्मत बुरी है या में..!

sad WhatsApp Status

जिसके पास दुसरा Option हो,
वो आपका कभी नही हो सकता।

बहुत कुछ छोडा है तेरे भरोसे “ए वक्त,
बस तु दगाबज ना निकलना!

अब जो जुदा है, जुदा ही रहे,
हम सबको अच्छे लगे, हम कहा खुदा है।

attiude WhatsApp Status

तुम्हे खोने के डर से,
तुम्हे पाया ही नही।

शर्मिंगदी उठाने से बेहतर है ,
तकलिफ उठायी जाये…

अगर निभाने कि चाहत दोनो तरफ से हो,
तो रिश्ता कभी खत्म नही होता।

cool WhatsApp Status

गैरो में बंट गया सारा वक़्त उनका,
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आये।

जब सफर में अकेला चलना आ जाये,
तो खुद से अच्छा हमसफर कोई नही होता! Latest WhatsApp Status Hindi 2023

बुरा कैसे कह दे वक़्त को,
यही तो है जो सबकी असलियत बताता है।

new status image

वाकिफ तो में भी हु दुनिया के तौर तरिको से,
पर जिद्द तो यहा अपने हिसाब से जिने की है।

तुम्हे खोने के डर से,
मैने तुम्हे पाया ही नही..!

पता नही मुझे हक़ है या नही,
पर तेरी फिक़्र करना मुझे अच्छा लगता है।

xyz shayari WhatsApp Status

नफरत नही है किसी से बस अब,
किसी पर भरोसा नही रहा..!
सोच भले ही नई रखो पर,
संस्कार पुराने ही अच्छे है।

जो इंसान सबकी Respect दिल से करता है,
वही एक दिन अपनी अहमियत गवा देता है…!

बदल ना जाना दुनिया की तरह,
मेरा आखिरी उम्मिद हो तुम।

बदल ना जाना दुनिया की तरह,
मेरा आखिरी उम्मिद हो तुम।

ना जाने कौनसे मोड पर ले आई है जिंदगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस चले जा रहे है।

कुच्छ अजनबी अपनो से,
बेहतर मिल जाते है!

जो जरा सा भी किसी और का है,
वो मुझे थोडा सा भी नही चाहिए..!

जो जरा सा भी किसी और का है,
वो मुझे थोडा सा भी नही चाहिए..!

मेरा व्यवहार ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के हजारो इंसान है.

To enjoy more Best WhatsApp Status In Hindi, follow us on Instagram